Credit Cards

JPMorgan के चीफ एग्जिक्यूटिव ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- "मोदी ने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला"

अमेरिका के सबसे बड़े बैंक, जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी (JPMorgan Chase & Co) के चीफ एग्जिक्यूटिव जेमी डिमन (Jamie Dimon) ने "भारत में अविश्वसनीय काम" करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ की है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी ने भारत में करीब 40 करोड़ो लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है, लेकिन फिर भी अमेरिका का लिबरल प्रेस उनपर निशाना साधता रहता है

अपडेटेड Apr 24, 2024 पर 1:09 PM
Story continues below Advertisement
JPMorgan Chase के चीफ एग्जिक्यूटिव जेमी डिमन ने GST सुधारों की भी तारीफ की

अमेरिका के सबसे बड़े बैंक, जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी (JPMorgan Chase & Co) के चीफ एग्जिक्यूटिव जेमी डिमन (Jamie Dimon) ने "भारत में अविश्वसनीय काम" करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ की है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी ने भारत में करीब 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है, लेकिन फिर भी अमेरिका का लिबरल प्रेस उनपर निशाना साधता रहता है। न्यूयॉर्क के इकोनॉमिक क्लब की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए डिमन ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई रिफॉर्म्स किए हैं और भारत में "अविश्वसनीय इंफ्रास्ट्रक्चर और एजुकेशन सिस्टम" है।

डिमॉन ने कहा कि मोदी ने भारत में अविश्वसनीय काम किया है। उन्होंने कहा, “मैं यहां के लिबरल प्रेस को जानता हूं, वो उन पर निशाना साधते रहते हैं। उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।” डिमन ने 'सख्त' होने और देश की नौकरशाही व्यवस्था को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की और कहा कि अमेरिका में भी "इसकी थोड़ी जरूरत" है।

डिमन ने यह भी कहा कि इनडायरेक्ट टैक्स व्यवस्था में हुए सुधारों से न सिर्फ विभिन्न राज्यों के टैक्स दरों में अंतर कम हुआ है, बल्कि इसने भ्रष्टाचार को भी खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा, "प्रत्येक नागरिक को हाथ या आंख की पुतली या उंगली से पहचाना जाता है। उनके पास 70 करोड़ लोगों के बैंक खाते हैं। उनके खातों में सीधे पेमेंट ट्रांसफर किए जाते हैं।"


जेमी डिमन ने यह बाते ऐसे समय में कही हैं, जब देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान हो रहा है और दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होने है। पूरा लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा, जिसमें आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोट डाला जाएगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस चुनाव में तीसरे कार्यकाल के लिए वोट मांग रही है।

यह भी पढ़ें- Bajaj Finance में इन तीन कारणों से पैसे लगाने की सलाह, ब्रोकरेज ने यह टारगेट किया फिक्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।