Get App

JSW Energy ने ADIA सहित अन्य निवेशकों को शेयर बेचकर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए

JSW Energy Share Price: जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने अपनी विकास योजनाओं में तेजी लाने के लिए Abu Dhabi Investment Authority (ADIA) सहित संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 5,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं। कंपनी ने शुक्रवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसने अपना 5,000 करोड़ रुपये का QIP सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2024 पर 8:13 AM
JSW Energy ने ADIA सहित अन्य निवेशकों को शेयर बेचकर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए
JSW Energy ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने 2010 में सूचीबद्ध होने के बाद से पहली बार निवेशकों को इक्विटी बेचकर धन इकट्ठा किया है

JSW Energy Share Price: जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड (JSW Energy Limited) ने अपनी विकास योजनाओं में तेजी लाने के लिए अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (Abu Dhabi Investment Authority (ADIA) सहित संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 5,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं। शुक्रवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसने अपना 5,000 करोड़ रुपये का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट (QIP) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने कहा कि QIP से प्राप्त पैसे से अपने कैपिटल स्ट्रक्चर को और मजबूत करेगी। फाइनेंशियल फ्लेक्सिब्लिटी को बढ़ाएगी। इसके साथ ही कंपनी अपनी महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं में तेजी लायेगी। इसमें कहा गया है, "इस इश्यू में लंबी अवधि के लिए प्रमुख वैश्विक निवेशकों, घरेलू म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों से बहुत मजबूत रुचि देखने को मिली है।"

QIP में 3.2 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन देखा गया।

जीक्यूजी, ब्लैकरॉक, नोमुरा, वेलिंगटन, यूबीएस और एडीआईए जैसे कुछ सबसे बड़े ग्लोबल एसेट मैनेजर्स ने QIP इश्यू में भाग लिया।

JSW Energy ने कहा, "यह 2010 में सूचीबद्ध होने के बाद से कंपनी द्वारा पहली बार इक्विटी से धन इकट्ठा किया गया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें