JSW Energy Share Price: जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड (JSW Energy Limited) ने अपनी विकास योजनाओं में तेजी लाने के लिए अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (Abu Dhabi Investment Authority (ADIA) सहित संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 5,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं। शुक्रवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसने अपना 5,000 करोड़ रुपये का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट (QIP) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने कहा कि QIP से प्राप्त पैसे से अपने कैपिटल स्ट्रक्चर को और मजबूत करेगी। फाइनेंशियल फ्लेक्सिब्लिटी को बढ़ाएगी। इसके साथ ही कंपनी अपनी महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं में तेजी लायेगी। इसमें कहा गया है, "इस इश्यू में लंबी अवधि के लिए प्रमुख वैश्विक निवेशकों, घरेलू म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों से बहुत मजबूत रुचि देखने को मिली है।"