JSW Energy Shares: जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयर आज 14 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कंपनी को KSK महानदी पावर कंपनी के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है। KSK महानदी पावर कंपनी इस समय दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है और यह छत्तीसगढ़ में स्थित 3,600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की मालिक है। सुबह 11.34 बजे के करीब, NSE पर जेएसडब्लू एनर्जी के शेयर 548.10 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।