Get App

JSW एनर्जी के शेयरों में 7% की तेजी, कंपनी करने जा रही एक बड़ा अधिग्रहण, PFC-RFC के शेयर भी 5% चढ़े

JSW Energy Shares: जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयर आज 14 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कंपनी को KSK महानदी पावर कंपनी के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है। KSK महानदी पावर कंपनी इस समय दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है और यह छत्तीसगढ़ में स्थित 3,600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की मालिक है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 1:31 PM
JSW एनर्जी के शेयरों में 7% की तेजी, कंपनी करने जा रही एक बड़ा अधिग्रहण, PFC-RFC के शेयर भी 5% चढ़े
KSK महानदी के अधिग्रहण के साथ JSW एनर्जी की कुल कमिटेड थर्मल जनरेशन क्षमता बढ़कर 7.5 गीगावाट हो जाएगी

JSW Energy Shares: जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयर आज 14 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कंपनी को KSK महानदी पावर कंपनी के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है। KSK महानदी पावर कंपनी इस समय दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है और यह छत्तीसगढ़ में स्थित 3,600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की मालिक है। सुबह 11.34 बजे के करीब, NSE पर जेएसडब्लू एनर्जी के शेयर 548.10 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

इस लेटर ऑफ इंटेंट को क्रेडिटर्स की कमिटी से मंजूरी के बाद जारी किया गया है। हालांकि इस अधिग्रहण का पूरा होना नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) और कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से जरूरी नियामकीय मंजूरी मिलने पर निर्भर होगा।

KSK महानदी पावर कंपनी फिलहाल 1,800 मेगावाट (600 मेगावाट के तीन यूनिट) की 95 प्रतिशत क्षमता यूटिलाइजेशन के साथ काम कर रही है। यह क्षमता लंबी और मध्मम अवधि के पावर परचेज एग्रीमेंट्स के तहत आती है।

इसके अलावा, 1,800 मेगावाट (600 मेगावाट के तीन यूनिट) का निर्माण कार्य जारी है। इनमें से एक यूनिट (600 मेगावाट) का 40 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि बाकी 1,200 मेगावाट के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से मौजूद है। पावर प्लांट में पूरे 3,600 मेगावाट की क्षमता के लिए पानी और कोयला के ट्रांसपोर्टेशन की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें