Get App

Bhushan Power & Steel में 50% तक हिस्सा बेच सकती है JSW Steel, शेयर टूटा

JSW Steel ने भूषण पावर एंड स्टील को साल 2019 में इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के रिजॉल्यूशन फ्रेकवर्क के तहत खरीदा था। सितंबर 2025 तिमाही के अंत तक जेएफई स्टील के पास जेएसडब्ल्यू स्टील में 15% हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 12:28 PM
Bhushan Power & Steel में 50% तक हिस्सा बेच सकती है JSW Steel, शेयर टूटा
भूषण पावर एंड स्टील की इंटीग्रेटेड स्टील मेकिंग कैपेसिटी लगभग 45 लाख टन सालाना है।

जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), भूषण पावर एंड स्टील में 50% तक हिस्सेदारी बेचने की सोच रही है। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों से पता चला है कि जापान की जेएफई स्टील इस हिस्सेदारी को खरीदने की दौड़ में सबसे आगे है। लगभग 15,000-16,000 करोड़ रुपये के इस सौदे के दिसंबर तक फाइनल होने की उम्मीद है। सितंबर 2025 तिमाही के अंत तक जेएफई स्टील के पास जेएसडब्ल्यू स्टील में 15% हिस्सेदारी थी।

26 सितंबर 2025 के अपने फैसले में, सुप्रीम कोर्ट ने भूषण पावर एंड स्टील के लिए JSW स्टील के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी देने वाले एनसीएलएटी के 2020 के आदेश को बरकरार रखा था। साथ ही पहले के प्रमोटर्स और कुछ ऑपरेशनल क्रेडिटर्स की ओर से दायर अपीलों को खारिज कर दिया।

JSW Steel ने 2019 में खरीदी थी भूषण पावर

जेएसडब्ल्यू स्टील ने भूषण पावर एंड स्टील को साल 2019 में इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के रिजॉल्यूशन फ्रेकवर्क के तहत खरीदा था। भूषण पावर एंड स्टील की इंटीग्रेटेड स्टील मेकिंग कैपेसिटी लगभग 45 लाख टन सालाना है। मई 2025 में सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी के लिक्विडेशन का आदेश दिया। फिर सितंबर 2025 में कोर्ट ने मई के अपने आदेश को पलटते हुए जेएसडब्ल्यू स्टील द्वारा भूषण पावर की खरीद को बहाल कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें