June Life Insurance Data : जून महीने की लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के आंकड़े आ गए हैं। AXIS MAX LIFE ने मजबूत बेस पर अच्छे आंकड़े पेश किए हैं। जून में कंपनी के न्यू बिज़नेस प्रीमियम में सालाना आधार पर 21 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। पहली तिमाही में कंपनी का प्रीमियम सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ा है। जून महीने में कंपनी का टोटल APE सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ा है।
