Get App

June Life Insurance Data : जून में AXIS MAX LIFE ने मजबूत बेस पर अच्छे आंकड़े पेश किए, जानिए दूसरी कंपनी की कैसी रही चाल

HDFC LIFE ने मजबूत बेस पर सामान्य ग्रोथ दिखाया है। ताजे आंकड़ों के मुताबिक जून में कंपनी के न्यू बिज़नेस प्रीमियम में सालाना आधार पर 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। पहली तिमाही में कंपनी का प्रीमियम सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ा है। जून महीने में कंपनी का टोटल APE सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़ा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 1:25 PM
June Life Insurance Data : जून में AXIS MAX LIFE ने मजबूत बेस पर अच्छे आंकड़े पेश किए, जानिए दूसरी कंपनी की कैसी रही चाल
June Life Insurance Data : LIC ने जून में मॉडेस्ट बेस पर कमजोर ग्रोथ दर्ज किया है। जून में कंपनी के न्यू बिज़नेस प्रीमियम में सालाना आधार पर 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है

June Life Insurance Data : जून महीने की लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के आंकड़े आ गए हैं। AXIS MAX LIFE ने मजबूत बेस पर अच्छे आंकड़े पेश किए हैं। जून में कंपनी के न्यू बिज़नेस प्रीमियम में सालाना आधार पर 21 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। पहली तिमाही में कंपनी का प्रीमियम सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ा है। जून महीने में कंपनी का टोटल APE सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ा है।

HDFC LIFE

HDFC LIFE ने मजबूत बेस पर सामान्य ग्रोथ दिखाया है। ताजे आंकड़ों के मुताबिक जून में कंपनी के न्यू बिज़नेस प्रीमियम में सालाना आधार पर 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। पहली तिमाही में कंपनी का प्रीमियम सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ा है। जून महीने में कंपनी का टोटल APE सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़ा है। वहीं, रिटेल APE में सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

ICICI PRU LIFE

सब समाचार

+ और भी पढ़ें