Get App

Juniper Hotels Stocks: बीते एक साल में 20% गिरा स्टॉक, क्या इस होटल स्टॉक में चेक-इन करने का यह सही समय है?

Juniper Hotels (JHL) अपने रूम की संख्या बढ़ा रही है। अगले 4-5 साल में इसका अपनी इनवेंट्री को दोगुना करने का प्लान है। FY2026 में कंपनी के मार्जिन में इम्प्रूवमेंट है, जिससे इस फाइनेंशियल ईयर में अर्निंग्स ग्रोथ अच्छी रह सकती है। खास बात यह है कि जेएचएल के शेयर में इसके आईपीओ के इश्यू प्राइस से कम पर ट्रेडिंग हो रही है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 8:42 PM
Juniper Hotels Stocks: बीते एक साल में 20% गिरा स्टॉक, क्या इस होटल स्टॉक में चेक-इन करने का यह सही समय है?
जुनिपर लग्जरी सेगमेंट में है, जिसमें डिमांड के मुकाबले सप्लाई काफी सुस्त रफ्तार से बढ़ रही है। इसका बड़ा फायदा कंपनी को मिलेगा।

जुनिपर होटल्स का शेयर बीते एक साल में 20 फीसदी से ज्यादा गिरा है। इससे शेयर की कीमत अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई है। जुनिपर की पहचान एक लग्जरी होटल कंपनी के रूप में है। इसका अपना एसेट बिजनेस मॉडल कई दूसरी होटल कंपनियों से अलग है। होटल इंडस्ट्री की ग्रोथ आगे अच्छी रहने की संभावना है, जिसका फायदा जुनिपर होटल्स को मिलेगा। लग्जरी सेगमेंट में रूम की सप्लाई कम है, इसका फायदा भी कंपनी को मिलेगा।

4-5 साल में इनवेंट्री दोगुना करने का प्लान

Juniper Hotels (JHL) अपने रूम की संख्या बढ़ा रही है। अगले 4-5 साल में इसका अपनी इनवेंट्री को दोगुना करने का प्लान है। FY2026 में कंपनी के मार्जिन में इम्प्रूवमेंट है, जिससे इस फाइनेंशियल ईयर में अर्निंग्स ग्रोथ अच्छी रह सकती है। खास बात यह है कि जेएचएल के शेयर में इसके आईपीओ के इश्यू प्राइस से कम पर ट्रेडिंग हो रही है। इसका मतलब है कि इसकी वैल्यूअशन अट्रैक्टिव है। Howarth HTL की रिपोर्ट के मुताबिक, होटल इंडस्ट्री में डिमांड स्ट्रॉन्ग बने रहने की उम्मीद है। यह FY24-28 के दौरान 10.4 फीसदी रह सकती है।

रूम की सप्लाई डिमांड के मुकाबले कम 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें