जुनिपर होटल्स का शेयर बीते एक साल में 20 फीसदी से ज्यादा गिरा है। इससे शेयर की कीमत अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई है। जुनिपर की पहचान एक लग्जरी होटल कंपनी के रूप में है। इसका अपना एसेट बिजनेस मॉडल कई दूसरी होटल कंपनियों से अलग है। होटल इंडस्ट्री की ग्रोथ आगे अच्छी रहने की संभावना है, जिसका फायदा जुनिपर होटल्स को मिलेगा। लग्जरी सेगमेंट में रूम की सप्लाई कम है, इसका फायदा भी कंपनी को मिलेगा।