Jupiter Wagons Share Price: रेल के डिब्बे बनाने वाली जुपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons) की सब्सिडयिरी जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (JEM) अब बैट्री से चलने वाली हल्के वजन की कॉमर्शियल गाड़ियां (LCV) बना सकेगी। इसके लिए इसे ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) से मंजूरी मिल चुकी है। यह जानकारी कंपनी ने आज 31 मई को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। बैट्री से चलने वाला यह लाइट कॉमर्शियल वीईकल JEM TEZ ब्रांड नाम के तहत बनाया जाएगा। इस खुलासे का असर जुपिटर वैगन्स के शेयरों पर भी दिखा और यह 7.57 फीसदी उछलकर BSE पर 613.00 रुपये पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े और आज यह 5.68 फीसदी की बढ़त के साथ 602.20 रुपये पर बंद हुआ है।