Credit Cards

Jyoti CNC Shares: ब्लॉक डील के बाद शेयर 4% टूटे, बाजार खुलते ही बिकी ₹1500 करोड़ की हिस्सेदारी

Jyoti CNC Automation Shares: ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयरों में आज 30 जून को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। शेयर का शुरुआती कारोबार में ही करीब 4% टूटकर 1,080.5 रुपये के स्तर पर आ गया। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 1.37 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जो इसकी करीब 6.06% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है

अपडेटेड Jun 30, 2025 पर 10:26 AM
Story continues below Advertisement
Jyoti CNC Automation Shares: ब्लॉक डील में शेयरों की कीमत 1,087 रुपये प्रति शेयर रखी गई

Jyoti CNC Automation Shares: ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयरों में आज 30 जून को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। शेयर का शुरुआती कारोबार में ही करीब 4% टूटकर 1,080.5 रुपये के स्तर पर आ गया। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 1.37 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जो इसकी करीब 6.06% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। इस डील की कुल वैल्यू करीब 1,500 करोड़ रुपये रही। ब्लॉक डील में शेयरों की कीमत 1,087 रुपये प्रति शेयर रखी गई, जो इसके पिछले के बंद भाव से करीब 3.7% डिस्काउंट पर थी।

इस डील से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आई थी कि कंपनी के गैर-प्रमोटर शेयरधारक अपनी लगभग 6 प्रतिशत हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने की योजना बना रहे हैं। डील की कुल वैल्यू ₹1,542 करोड़ तक होने का अनुमान था, जिसे बाद में ₹304 करोड़ तक बढ़ाया जा सकता है।

मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 62.6 प्रतिशत है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के पास 7.2 प्रतिशत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के पास 10.4 प्रतिशत और पब्लिक के पास 19.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है।


तिमाही नतीजे

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी ने हालिया मार्च 2025 तिमाही में ₹108.97 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। यह एक साल पहले इसी तिमाही में रहे 99.64 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 9.36 फीसदी अधिक था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 27.89 प्रतिशत बढ़कर ₹575.68 करोड़ रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में ₹450.13 करोड़ रुपये रहा था।

ज्योति CNC ऑटोमेशन एक प्रमुख भारतीय कंपनी है जो कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) आधारित मेटल-कटिंग मशीनों का निर्माण करती है। इसके ग्राहकों में ISRO, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, टाटा सिकोर्स्की, टर्किश एयरोस्पेस, भारत फोर्ज, शाक्ति पंप्स, बॉश लिमिटेड, रोलैक्स रिंग्स और फेस्टो इंडिया जैसी नामी संस्थाएं शामिल हैं।

ब्रोकरेज व्यू:

ब्रोकरेज फर्म इक्विरस ने कंपनी के शेयर पर 'Add' रेटिंग दी है और ₹1,450 का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी देश-विदेश में विभिन्न सेक्टरों में उभरते अवसरों को भुनाने के लिए मजबूत स्थिति में है और अपनी उत्पादन क्षमता व टेक्नोलॉजी में लगातार सुधार कर रही है।

यह भी पढ़ें- Uno Minda Shares: नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे शेयर, गिरावट खरीदारी का मौका, इस कारण CLSA ने भी लगाया दांव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।