Ashish Kacholia Portfolio-Multibagger Stock: स्टॉक मार्केट के बिग व्हेल (Big Whale) कहे जाने वाले आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) लाइमलाइट से दूर रहते हैं लेकिन उनके पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें बनी रहती हैं। उनके पोर्टफोलियो में केमिकल सेक्टर के एक स्टॉक यशो इंडस्ट्रीज (Yasho Industries) ने तो निवेशकों की झोली पैसों से भर दी है। महज पांच साल में ही इसने निवेशकों की पूंजी को करीब 14 गुना बढ़ा दिया है। यशो इंडस्ट्रीज पर कचोलिया का इतना भरोसा है कि उन्होंने दिसंबर तिमाही में इसके और शेयर खरीद डाले और अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली। यशो के शेयर आज BSE पर 1,401.20 रुपये (Yasho Industries Share Price) पर बंद हुए हैं।
मल्टीबैगर साबित हुआ है Yasho Industries में
निवेशकों के लिए यशो इंडस्ट्रीज मल्टीबैगर साबित हुआ है। 6 अप्रैल 2018 को यह 100.90 रुपये के भाव पर था। धीरे-धीरे बढ़ते हुए यह 5 फरवरी 2021 को 204.30 रुपये के भाव पर पहुंचा यानी निवेशकों की पूंजी डबल हो गई। हालांकि उसके बाद तो इसने सरपट दौड़ लगा दी और 8 फरवरी 2022 को 2099 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया यानी निवेशकों की पूंजी करीब 21 गुना बढ़ गई।
हालांकि इसकी तेजी थमी और अगले चार महीने में ही यह 40 फीसदी टूटकर 20 जून 2022 को 1250 रुपये के भाव पर आ गया जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। फिर इसमें खरीदारी बढ़ी और अब तक यह 12 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन रिकॉर्ड हाई से अभी भी यह 33 फीसदी डिस्काउंट पर है। फिलहाल यह 1,401.20 रुपये के भाव पर है यानी कि अप्रैल 2018 में पैसे लगाने वाले निवेशकों की पूंजी 1289 फीसदी बढ़ी हुई है।
Ashish Kacholia ने कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी
केमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी यशो इंडस्ट्रीज में आशीष कचोलिया की सितंबर 2022 तिमाही में 2.6 फीसदी हिस्सेदारी थी। कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक अगली ही तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में उनकी हिस्सेदारी 1.2 फीसदी बढ़कर 3.8 फीसदी पर पहुंच गई। कचोलिया के पास इसके 4,35,350 इक्विटी शेयर हैं जिसकी वैल्यू 62.7 करोड़ रुपये है।
Rakesh Jhunjhunwala के साझीदार रहे हैं Ashish Kacholia
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया को स्टॉक मार्केट का 'बिग व्हेल' कहा जाता है। उनके पोर्टफोलियो में 1842 करोड़ रुपये के 44 स्टॉक्स हैं। ये स्टॉक्स हॉस्पिटैलिटी, एडुकेशन, इंफ्रा और मैन्यूफैक्चरिंग समेत कई सेक्टर से हैं। आशीष कचोलिया और राकेश झुनझुनवाला के बीच कारोबारी कनेक्शन रहा है। कचोलिया ने झुनझुनवाला समेत कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट की शुरुआत की थी। राकेश झुनझुनवाला की पिछले साल हार्ट अटैक के चलते 14 अगस्त 2022 को मौत हो गई थी।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।