Get App

Kalyan Jewellers Share: प्रमोटर्स बढ़ाएंगे हिस्सेदारी, 1300 करोड़ रुपये में 2.36% स्टेक खरीदने की तैयारी

कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 177 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसका रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना 26.5 फीसदी बढ़कर 5,535.5 करोड़ रुपये हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 7:46 PM
Kalyan Jewellers Share: प्रमोटर्स बढ़ाएंगे हिस्सेदारी, 1300 करोड़ रुपये में 2.36% स्टेक खरीदने की तैयारी
कल्याण ज्वैलर्स के प्रमोटर्स कंपनी में 2.36 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में हैं।

Kalyan Jewellers Share Price: कल्याण ज्वैलर्स के प्रमोटर्स कंपनी में 2.36 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में हैं। यह हिस्सेदार कंपनी के विदेशी निवेशक हाईडेल इन्वेस्टमेंट (Highdell Investment) द्वारा बेची जाएगी। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक यह डील 1300 करोड़ रुपये की होगी। कंपनी ने आज 21 अगस्त को यह जानकारी दी। कल्याण ज्वैलर्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हाईडेल प्रमोटर त्रिकुर सीताराम अय्यर को 535 रुपये प्रति शेयर की खरीद मूल्य पर 2.42 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगा, जिसकी वैल्यू कुल मिलाकर 1300 करोड़ रुपये के बराबर है।"

Kalyan Jewellers का बयान

कल्याण ज्वैलर्स ने आगे कहा, "लेन-देन के बाद कंपनी में 'प्रमोटर' और 'प्रमोटर ग्रुप' की हिस्सेदारी 60.59 फीसदी से बढ़कर 62.95 फीसदी हो जाएगी।" आज 21 अगस्त को कल्याण ज्वैलर्स के शेयर 2.60 फीसदी बढ़कर 556 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों में आज तेजी आई।

Kalyan Jewellers के तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें