Kalyan Jewellers Share Price: कल्याण ज्वैलर्स के प्रमोटर्स कंपनी में 2.36 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में हैं। यह हिस्सेदार कंपनी के विदेशी निवेशक हाईडेल इन्वेस्टमेंट (Highdell Investment) द्वारा बेची जाएगी। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक यह डील 1300 करोड़ रुपये की होगी। कंपनी ने आज 21 अगस्त को यह जानकारी दी। कल्याण ज्वैलर्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हाईडेल प्रमोटर त्रिकुर सीताराम अय्यर को 535 रुपये प्रति शेयर की खरीद मूल्य पर 2.42 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगा, जिसकी वैल्यू कुल मिलाकर 1300 करोड़ रुपये के बराबर है।"