Get App

Kalyan Jewellers में ब्लॉक डील के जरिए बिकी ₹3184 करोड़ की हिस्सेदारी, शेयर में 6% तेजी

Kalyan Jewellers Share Price: पिछले एक साल में शेयर की कीमत 145 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 60.59 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने हाल की तिमाहियों में कल्याण ज्वैलर्स में अपनी हिस्सेदारी में भारी कमी की है। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 633.35 रुपये है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 22, 2024 पर 10:47 AM
Kalyan Jewellers में ब्लॉक डील के जरिए बिकी ₹3184 करोड़ की हिस्सेदारी, शेयर में 6% तेजी
कल्याण ज्वैलर्स का शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 572 रुपये पर खुला।

Kalyan Jewellers Share Price: ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी कल्याण ज्वैलर्स में एक ब्लॉक डील के जरिए 3,184.50 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री हुई है। लगभग 5.90 करोड़ शेयरों को 539 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचा गया है। कहा जा रहा है कि सेलर, Highdell Investment है। एक दिन पहले कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि कल्याण ज्वैलर्स के प्रमोटर त्रिकूर सीताराम अय्यर कल्याणारमन और Highdell Investment के बीच एक शेयर परचेज एग्रीमेंट हुआ है।

इसके तहत Highdell, कंपनी में 24,299,066 शेयर या 2.36 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर को 535 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी। इस बेसिस पर डील की वैल्यू 13,000,000,310 रुपये यानि 1300 करोड़ रुपये होती है। कल्याण ज्वैलर्स ने यह भी बताया था कि इस ट्रांजेक्शन के बाद प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की कंपनी में हिस्सेदारी 60.59% से बढ़कर 62.95% हो जाएगी।

Kalyan Jewellers शेयर में तेजी

कल्याण ज्वैलर्स का शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 572 रुपये पर खुला। कुछ ही देर बाद यह पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत चढ़ा और 583.25 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 60500 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 145 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें