Kaynes tech share price : केन्स टेक (KAYNES TECH) के CEO राजेश शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 31 अक्टूबर से उनका इस्तीफा प्रभावी होगा। पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि राजेश शर्मा ने 4 साल की सर्विस के बाद CEO पद से इस्तीफा दिया है। CEO ने अपने इस्तीफे के लिए निजी कारणों का हवाला दिया है। इनका इस्तीफा 31 अक्टूबर से प्रभावी होगा। राजेश शर्मा भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान के एसोसिएट सदस्य हैं और उन्होंने बैंगलोर विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। उन्हें लेखा और वित्त के क्षेत्र में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है।