Get App

Kaynes tech news : CEO राजेश शर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफा, 4% टूटा शेयर

Kaynes tech share price: CEO ने अपने इस्तीफे के लिए निजी कारणों का हवाला दिया है। इनका इस्तीफा 31 अक्टूबर से प्रभावी होगा। राजेश शर्मा भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान के एसोसिएट सदस्य हैं और उन्होंने बैंगलोर विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 2:11 PM
Kaynes tech news : CEO राजेश शर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफा, 4% टूटा शेयर
Kaynes tech news : राजेश शर्मा के इस्तीफे के खबर के बाद शेयर में 4 फीसदी की तेज गिरावट देखने को मिली है। यह 6,882 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंच गया है

Kaynes tech share price : केन्स टेक (KAYNES TECH) के CEO राजेश शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 31 अक्टूबर से उनका इस्तीफा प्रभावी होगा। पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि राजेश शर्मा ने 4 साल की सर्विस के बाद CEO पद से इस्तीफा दिया है। CEO ने अपने इस्तीफे के लिए निजी कारणों का हवाला दिया है। इनका इस्तीफा 31 अक्टूबर से प्रभावी होगा। राजेश शर्मा भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान के एसोसिएट सदस्य हैं और उन्होंने बैंगलोर विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। उन्हें लेखा और वित्त के क्षेत्र में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है।

इस्तीफे से कंपनी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं होगा -मैनेजमेंट

इस्तीफे की इस खबर पर कंपनी के CFO जयराम संपत (JAIRAM SAMPATH) ने कहा कि 2-3 दिन में लीडरशिप में बदलाव की जानकारी देंगे। उनका कहना था कि इस्तीफे से कंपनी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं होगा। अगले 1 साल में कंपनी में काफी नियुक्तियां होंगी। इस बदला से कंपनी के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कंपनी की स्थिति लगातार बेहतर बनी रहेगी। कंपनी का बोर्ड 3-4 दिन में निर्णायक फैसला लेगा।

राजेश शर्मा के इस्तीफे के खबर के बाद शेयर में 4 फीसदी की तेज गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें