Kaynes Tech Share Price: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन आज घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी उठा-पटक दिखी। इस उठा-पटक के बीच एंड-टू-एंड और आईओटी सॉल्यूशंस एनेबल्ड इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कीन्स टेक के शेयर शुरुआती तेजी के बाद फिसल गए और आखिरी तक रिकवर नहीं हो पाए। दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 0.63% की गिरावट के साथ ₹6335.05 पर बंद हुआ है। वैसे इसके लिए अगले कारोबारी हफ्ते का मंगलवार यानी 18 नवंबर काफी अहम रहने वाला है क्योंकि बड़ी संख्या में इसके शेयरों का लॉक-इन खत्म होने वाला है, जिसका इसकी चाल पर बड़ा असर दिख सकता है।
