Get App

Kaynes Tech है आपके पोर्टफोलियो में? तीन साल में 11 गुना हुआ निवेश, अब फटाफट मार्क करें यह तारीख

Kaynes Tech Share Price: कीन्स टेक के शेयरों में आज शुरुआती तेजी के बीच मुनाफावसूली के चलते यह फिसल गया। दिन के आखिरी में यह रेड जोन में बंद हुआ है। हालांकि सबसे अहम फिलहाल एक तारीख है, जिस दिन इसके शेयरों में तेज हलचल के आसार हैं। जानिए यह कौन- सी तारीख है और इस दिन क्यों तेज हलचल की गुंजाइश है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 5:49 PM
Kaynes Tech है आपके पोर्टफोलियो में? तीन साल में 11 गुना हुआ निवेश, अब फटाफट मार्क करें यह तारीख
18 नवंबर को Kaynes Technology के 1.16 करोड़ शेयरों का लॉक-इन खत्म होगा जोकि कंपनी की कुल आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 20% है।

Kaynes Tech Share Price: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन आज घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी उठा-पटक दिखी। इस उठा-पटक के बीच एंड-टू-एंड और आईओटी सॉल्यूशंस एनेबल्ड इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कीन्स टेक के शेयर शुरुआती तेजी के बाद फिसल गए और आखिरी तक रिकवर नहीं हो पाए। दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 0.63% की गिरावट के साथ ₹6335.05 पर बंद हुआ है। वैसे इसके लिए अगले कारोबारी हफ्ते का मंगलवार यानी 18 नवंबर काफी अहम रहने वाला है क्योंकि बड़ी संख्या में इसके शेयरों का लॉक-इन खत्म होने वाला है, जिसका इसकी चाल पर बड़ा असर दिख सकता है।

कितने शेयरों का होगा लॉक-इन खत्म?

18 नवंबर को कीन्स टेक के 1.16 करोड़ शेयरों का लॉक-इन खत्म होगा जोकि कंपनी की कुल आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 20% है। हालांकि ध्यान दें कि शेयरों का लॉक-इन खत्म होने का मतलब ये नहीं है कि इतने शेयरों की बिक्री होने वाली है बल्कि इसका मतलब ये है कि अगर शेयरहोल्डर्स चाहें तो लॉक-इन खत्म होने के बाद इन शेयरों का लेन-देन कर सकते हैं।

Kaynes Technology की कैसी है कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें