Get App

Kaynes Tech share price : PLI की मंजूरी और अच्छे ग्रोथ प्लान के दम पर 3% से ज्यादा भागा Kaynes Tec का शेयर, मैनेजमेंट से जाने आगे का प्लान

Kaynes Tech share price : कंपनी ने बिल्डिंग में निवेश की शुरुआत की है। यह बिल्डिंग दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगी। कंपनी का लक्ष्य मार्च तक उत्पादन शुरू करने का है। दूसरी तिमाही तक कंपनी का उत्पादन शुरू हो सकता है। इससे भारत आत्मनिर्भर होगा और PCB का आयात घटेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 11:47 AM
Kaynes Tech share price : PLI की मंजूरी और अच्छे ग्रोथ प्लान के दम पर 3% से ज्यादा भागा Kaynes Tec का शेयर, मैनेजमेंट से जाने आगे का प्लान
Kaynes Tech news : केन्स टेक्नोलजी EMS सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय की ओर से PLI की मंजूरी से आज EMS शेयरों में वैसे भी रौनक देखने को मिल रही है

Kaynes Tech share price : सरकार ने केन्स टेक्नोलजी की सब्सिडियरी कंपनी केन्स सर्किट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 3200 करोड़ रुपए के चार प्रस्तावों को मंजूरी दी है। कंपनी किस-किस चीज का उत्पादन करेगी और कब तक कंपनी अपना पहला उत्पादन पूरा कर लेगी, इस पर कंपनी के एमडी रमेश कुन्हीकन्नन ने कहा कि कंपनी के 4 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। इन प्रोजेक्ट्स पर कंपनी 3,200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी मल्टीलेयर PBC और लेमिनेट बनाएगी।

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने बिल्डिंग में निवेश की शुरुआत की है। यह बिल्डिंग दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगी। कंपनी का लक्ष्य मार्च तक उत्पादन शुरू करने का है। दूसरी तिमाही तक कंपनी का उत्पादन शुरू हो सकता है। इससे भारत आत्मनिर्भर होगा और PCB का आयात घटेगा।

बता दें कि केन्स टेक्नोलजी EMS सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय की ओर से PLI की मंजूरी से आज EMS शेयरों में वैसे भी रौनक देखने को मिल रही है। KAYNES TECH में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं सिरमा टेक 4 फीसदी से ज्यादा उछला है।

कैसी रही शेयर की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें