Kaynes Tech share price : सरकार ने केन्स टेक्नोलजी की सब्सिडियरी कंपनी केन्स सर्किट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 3200 करोड़ रुपए के चार प्रस्तावों को मंजूरी दी है। कंपनी किस-किस चीज का उत्पादन करेगी और कब तक कंपनी अपना पहला उत्पादन पूरा कर लेगी, इस पर कंपनी के एमडी रमेश कुन्हीकन्नन ने कहा कि कंपनी के 4 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। इन प्रोजेक्ट्स पर कंपनी 3,200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी मल्टीलेयर PBC और लेमिनेट बनाएगी।
