Kaynes Technology India ने लॉन्च किया ₹1600 करोड़ का QIP, कितना है फ्लोर प्राइस

Kaynes Technology India QIP: कंपनी शेयर बाजारों में नवंबर 2022 को लिस्ट हुई थी। इसका 857.82 करोड़ रुपये का आईपीओ 34.16 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 57.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Jun 19, 2025 पर 11:30 PM
Story continues below Advertisement
केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया का शेयर 19 जून को BSE पर 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 5606.80 रुपये पर बंद हुआ।

केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड (Kaynes Technology India) ने 19 जून को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया। कहा जा रहा है कि कंपनी इसके जरिए ₹1,600 करोड़ तक जुटाना चाहती है। QIP को कंपनी के बोर्ड ने 22 जनवरी 2025 को मंजूरी दी थी। QIP के लिए फ्लोर प्राइस ₹5,625.75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है। इस इश्यू को मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स, नोमुरा और एक्सिस कैपिटल मैनेज कर रहे हैं।

केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया का शेयर 19 जून को BSE पर 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 5606.80 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 36000 करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी शेयर बाजारों में नवंबर 2022 को लिस्ट हुई थी। इसका 857.82 करोड़ रुपये का IPO 34.16 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

3 महीनों में Kaynes Technology India शेयर 22 प्रतिशत मजबूत


शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। BSE के डेटा के मुताबिक, शेयर 3 महीनों में 22 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 2 साल में इसने लगभग 260 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 57.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी के प्रमोटर रमेश कुन्हिकन्नन, सविता रमेश और आरके फैमिली ट्रस्ट हैं। शेयर BSE पर अभी तक 7,824.95 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 3,729.70 रुपये के रिकॉर्ड लो तक गया है।

केनेस टेक्नोलॉजी इंडया एक एंड-टू-एंड और इंटरनेट ऑफ थिंग्स सॉल्यूशंस इनेबल्ड इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल, एयरोस्पेस और डिफेंस, आउटरस्पेस, परमाणु, मेडिकल, रेलवे, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, IT और अन्य सेक्टर्स की दिग्गज कंपनियों को कॉन्सेप्चुअल डिजाइन, प्रोसेस इंजीनियरिंग, इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग और लाइफ-साइकिल सपोर्ट उपलब्ध कराती है।

Sun TV Family Feud: कलानिधि मारन ने धोखेबाजी से हड़पी कंपनी! भाई दयानिधि ने लगाए गंभीर आरोप

मार्च तिमाही में मुनाफा 60 करोड़ रुपये

केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 736.55 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 60.41 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 9.50 करोड़ रुपये रही। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,915.44 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 209.91 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 32.81 करोड़ रुपये दर्ज की गई। कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 4,525 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान लगा रही है। EBITDA मार्जिन 50 बेसिस पॉइंट्स सुधरकर 15.6% रहने की उम्मीद है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 19, 2025 10:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।