Credit Cards

KEC International Shares: केईसी इंटरनेशनल ने लॉन्च किया क्यूआईपी, इस भाव पर बिकेंगे शेयर

KEC International Share Price: केईसी इंटरनेशनल ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। शेयरों की बात करें तो निवेशकों के लिए यह मल्टीबैगर साबित हुआ है। इस महीने यह 3 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है जबकि इस साल यह 67 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है। कंपनी का ऑर्डरबुक भी काफी मजबूत है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत और QIP की डिटेल्स

अपडेटेड Sep 25, 2024 पर 8:50 AM
Story continues below Advertisement
जून तिमाही में KEC International को 7664 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था और इसमें सालाना आधार पर 70 फीसदी से अधिक की तेजी आई।

KEC International Share Price: केईसी इंटरनेशनल ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी जानकारी 24 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में दी। शेयरों की बात करें तो निवेशकों के लिए यह मल्टीबैगर साबित हुआ है। एक कारोबारी दिन पहले 24 सितंबर को बीएसई पर यह 4.06 फीसदी की बढ़त के साथ 983.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इस महीने यह 3 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है जबकि इस साल यह 67 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है। केईसी इंटरनेशनल का कारोबार कई देशों में फैला हुआ है और यह इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन टावर बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है और दुनिया की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन; इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनियों में शुमार है।

KEC International QIP में किस भाव पर बिकेंगे शेयर?

केईसी इंटरनेशनल ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIP) के लिए 976.64 रुपये का फ्लोर प्राइस फिक्स किया गया है। हालांकि कंपनी का कहना है कि इस पर 5 फीसदी तक का डिस्काउंट भी दिया जा सकता है और फाइनल इश्यू प्राइस को लीड मैनेजर के साथ बातचीत कर ही तय किया जाएगा। इसके पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।


केईसी इंटरनेशनल की कैसी है कारोबारी सेहत?

जून तिमाही में कंपनी को 7664 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था और इसमें सालाना आधार पर 70 फीसदी से अधिक की तेजी आई। जून तिमाही के आखिरी में इसका ऑर्डर बुक करीब 10 हजार करोड़ रुपये का था। लेटेस्ट ऑर्डर की बात करें तो अभी हाल ही में कंपनी को 1079 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। अब शेयरों की बात करें तो पिछले साल 8 नवंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 551.00 रुपये पर थे। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह 88 फीसदी से अधिक उछलकर 6 सितंबर 2024 को 1039 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

KEC इंटरनेशनल को मिले ₹1,079 करोड़ के ऑर्डर

Zerodha News: सेबी के इन नियमों से जीरोधा परेशान, रेवेन्यू में 60% गिरावट की आशंका

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 25, 2024 8:48 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।