KEC International Shares: केईसी इंटरनेशनल के शेयरों में आज 8 फीसदी का तगड़ा उछाल दिखा। यह तेजी कंपनी को 1267 करोड़ रुपये के ऑर्डर पर आई है। कंपनी को मिले इन नए ऑर्डर्स ने शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी और भाव रॉकेट बन गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 6.95 फीसदी की बढ़त के साथ 719.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.54 फीसदी उछलकर 729.80 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।
