KEC International Share Price: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ने शुरुआती गिरावट से उबरते हुए ग्रीन जोन में वापसी की लेकिन केईसी इंटरनेशनल के शेयर संभल ही नहीं पाए। इसके शेयरों को पावरग्रिड (Power Grid) की तरफ से जो करंट लगा है, उससे निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद यह अधिक रिकवर नहीं हो पाया। पावरग्रिड ने अपने टेंडर को लेकर केईसी इंटरनेशनल के लिए नौ महीने तक 'नो एंट्री' का बोर्ड लगाया तो इसके शेयर 10% से अधिक टूट गए। आज बीएसई पर यह 9.08% की गिरावट के साथ ₹710.20 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 10.68% टूटकर ₹697.70 तक आ गया था।
