हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में हल्की बढ़त का मूड है। सेंसेक्स में भी बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी, बैंक निफ्टी दोनों इस समय हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। आज दोपहर के दौरान निफ्टी में 17600, 17700 और 17800 के स्तरों पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आये। वहीं 17700, 17600 और 17500 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 40800, 40900 और 41000 के स्तरों पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स सक्रिय दिखाई दिये। वहीं पुट राइटर्स की बात करें तो वे सबसे ज्यादा 40800-40700-40500 के स्तरों पर एक्टिव नजर आये। आज सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा जुड़ीं। उन्होंने बाजार पर अपनी राय दी। इसके साथ ही कमाई के शानदार कॉल्स और ऑप्शन भी सुझाया।
मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा की बाजार पर राय
शिवांगी ने कहा कि निफ्टी में आज दायरे में कारोबार होता हुआ दिखाई दे सकता है। बजट के बाद बाजार में वोलैटिलिटी बनी हुई है। निफ्टी में कोई भी गिरावट आने पर उसमें खरीदारी कर सकते हैं। लेकिन ऊपर की तरफ एक ही दिशा में मूव मिलने का भरोसा नहीं करना चाहिए। इसलिए इंडेक्स में स्मार्टली ट्रेड लेना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में 17500 के ऊपर एक बेस है। इसके बाद 17350 पर भी मजबूत सपोर्ट है। जबकि ऊपर की 17777 पर एक रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है। उसके ऊपर निफ्टी में 17850 पर भी एक रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा। लिहाजा आज ट्रेडर्स को इन लेवल्स को ध्यान में रखते हुए ट्रेडिंग करनी चाहिए।
शिवांगी सरडा के शानदार कॉल्स
Infosys Future : खरीदें - 1600 रुपये, टारगेट - 1660 रुपये, स्टॉपलॉस - 1565 रुपये
M&M Future : खरीदें - 1365 रुपये, टारगेट - 1420 रुपये, स्टॉपलॉस - 1355 रुपये
कमाई का सस्ता ऑप्शन जो देगे तगड़ा मुनाफाः सीमेंस (Siemens)
शिवांगी सरडा ने आज सस्ता ऑप्शन बताने के लिए सीमेंस का स्टॉक चुना। उन्होंने कहा कि इसमें 3000 के स्ट्राइक पर उन्होंने सस्ता ऑप्शन खोजा है। इसकी फरवरी की एक्सपायरी वाली 3000 के स्ट्राइक वाली कॉल 93 रुपये के स्तर पर खरीदने से उसमें तेजी नजर आयेगी। उन्होंने कहा कि इसमें 120 रुपये के टारगेट देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें 65 रुपये के स्तर पर उन्होंने स्टॉपलॉस लगाने की हिदायत भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )