Credit Cards

सिर्फ 4 दिनों में एक एक्सपर्ट ने कमाया 35.15% और दूसरे ने कमाया 12.15% का रिटर्न, आज किन स्टॉक्स में लगाया दांव

VARROC ENGINEERING चौथे दिन की VIBHOR VARSHNEY द्वारा सुझाई गई टॉप कॉल रही इसने 5% का रिटर्न दिया। वहीं चौथे दिन की PAWAN JAISWAL की टॉप कॉल BRITANNIA रही जिसने 1.6% का रिटर्न दिया। हालांकि NIRAV CHHEDA के सुझाये स्टॉक्स ने चार दिनों की समाप्ति पर 12.15% का रिटर्न दिया

अपडेटेड Feb 03, 2023 पर 12:19 PM
Story continues below Advertisement
Bank of Baroda के स्टॉक पर नीरव छेड़ा ने बिकवाली करने की राय दी। उनके मुताबिक इसमें 115 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर वन में हफ्ते के चौथ कारोबारी दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते निर्मल बंग सिक्योरिटीज के नीरव छेड़ा, Vighnahara Investment Solutions के विभोर वार्ष्णेय और William O'Neil India के पवन जायसवाल के बीच मुकाबला होगा। चार दिनों की समाप्ति पर VIBHOR VARSHNEY के सुझाये स्टॉक्स ने 35.15% का रिटर्न दिया। जबकि NIRAV CHHEDA के सुझाये स्टॉक्स ने चार दिनों की समाप्ति पर 12.15% का रिटर्न दिया। वहीं चार दिनों की समाप्ति पर पवन जायसवाल के सुझाये स्टॉक्स ने 1.83% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं आज इन तीनों एक्सपर्ट्स ने किन स्टॉक्स पर खरीदारी या बिकवाली की राय दी है

    KHILADI TOP TRADES

    चौथे दिन की VIBHOR VARSHNEY की टॉप कॉल VARROC ENGG रही जिसने 5% का रिटर्न दिया


    चौथे दिन की PAWAN JAISWAL की टॉप कॉल BRITANNIA रही जिसने 1,6% का रिटर्न दिया

    एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

    निर्मल बंग सिक्योरिटीज के नीरव छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः SELL Bank of Baroda

    नीरव छेड़ा ने कहा कि इसमें 155 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 115 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 186 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    Vighnahara Investment Solutions के विभोर वार्ष्णेय का कमाईवाला शेयरः BUY Jamna Auto

    विभोर वार्ष्णेय ने इस स्टॉक में 106 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 102 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 120 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    Top Brokerage Calls: अशोक लीलैंड, बर्जर पेंट्स, टाटा केमिकल्स, पावर ग्रिड, डॉ लाल पैथलैब्स हैं ब्रोकर्स के रडार पर

    William O'Neil India के पवन जायसवाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Finolex Industries

    पवन जायसवाल ने कहा कि इस स्टॉक में 178 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 192 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 171 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Feb 03, 2023 12:19 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।