KEI Industries Stock Price: इलेक्ट्रिकल वायर और केबल बनाने वाली KEI इंडस्ट्रीज के शेयरों में 16 अक्टूबर को बिकवाली का तगड़ा दबाव देखा गया और शेयर इंट्राडे में 11 प्रतिशत तक लुढ़क गया। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन में गिरावट के चलते शेयर में इनवेस्टर्स का भरोसा घटा है। हालांकि कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू बढ़ा है। KEI इंडस्ट्रीज ने 15 अक्टूबर को जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 70 बेसिस पॉइंट घटकर 9.7 प्रतिशत पर आ गया। एक साल पहले यह 10.4 प्रतिशत था।
KEI इंडस्ट्रीज का शेयर 16 अक्टूबर को सुबह बीएसई पर लाल निशान में 4599.95 रुपये पर खुला। दिन में गिरावट और बढ़ गई और शेयर पिछले बंद भाव से 11 प्रतिशत टूटकर 4148.55 रुपये के लो तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 6.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4381.40 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 39500 करोड़ रुपये पर आ गया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर पिछले एक साल में 64 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
Q2 में मुनाफा और रेवेन्यू कितना रहा
KEI Industries के मार्जिन में गिरावट कच्चे माल की उच्च कीमतों और फाइनेंस कॉस्ट, एंप्लॉयी एक्सपेंस बेनिफिट्स में बढ़ोतरी के कारण आई है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 2279.64 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1944.90 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 154.8 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2023 तिमाही में 140.2 करोड़ रुपये था।
KEI इंडस्ट्रीज QIP से जुटाएगी 2000 करोड़
इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने 15 अक्टूबर की मीटिंग में QIP (Qualified Institutional
Placement) के जरिए इक्विटी शेयरों या अन्य पात्र सिक्योरिटीज को जारी कर 2000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रस्ताव पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी और अन्य रेगुलेटरी अप्रूवल्स लिया जाना बाकी है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।