अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो केफिन टेक्नोलॉजीज के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.68 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 713.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 12,215.23 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 821 रुपये और 52-वीक लो 334.50 रुपये है।
कितना है KFin Tech का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने KFin Tech के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज 01 मई 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Bruy रेटिंग दी है और 870 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 22 फीसदी की दमदार तेजी की संभावना है।
ब्रोकरेज ने कहा, "हम इंटरनेशनल सेगमेंट में क्लाइंट विन के मोनेटाइजेशन में प्रगति से उत्साहित हैं और भविष्य में और अधिक की उम्मीद करते हैं। हम अनुमान में 3-4 फीसदी की वृद्धि करते हैं और वित्त वर्ष 2024-27 में 23% सीएजीआर प्रॉफिट की उम्मीद करते हैं। यह शीर्ष मिडकैप पिक्स में से एक है।"
कैसे रहे KFin Tech के तिमाही नतीजे
FY24 की मार्च तिमाही में केफिन टेक्नोलॉजीज का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) में 30.6 फीसदी बढ़कर 74.5 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बिजनेस के सभी वर्टिकल में ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 57 करोड़ रुपये का PAT दर्ज किया था। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 25 फीसदी बढ़कर 228.34 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 183.13 करोड़ रुपये था। कंपनी ने 5.8 रुपये (40% भुगतान) का पहला डिविडेंड भी घोषित किया।
कैसा रहा है KFin Tech के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में केफिन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 38 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 47 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 108 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है।