केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Tech) के शेयरों में आज 27 अगस्त को 14 फीसदी से अधिक की दमदार रैली आई है। इस समय कंपनी के शेयर 14.55 फीसदी की बढ़त के साथ 1156 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। इंट्राडे में स्टॉक ने 1160.50 रुपये के लेवल को छू लिया, जो कि इसका रिकॉर्ड हाई है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल बेहतर बिजनेस आउटलुक के बीच देखने को मिली है। FY24 की अपनी एनुअल रिपोर्ट में केफिन टेक ने ग्लोबल फंड एडमिनिस्ट्रेटर बनने के अपने लक्ष्य के बारे में बताया है। इस रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई।