ओपनिंग बेल बजने के पहले जानें, निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति

निफ्टी बैंक पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रजिस्टेंस जोन 39070-39271 पर दिख रहा है। दूसरा बड़ा रजिस्टेंस जोन 39391-39590 पर नजर आ रहा है

अपडेटेड Aug 12, 2022 पर 8:42 AM
Story continues below Advertisement
आशीष बहेती के मुताबिक बैंक निफ्टी के लिए भी इंट्राडे में गिरावट पर खरीद की रणनीति पर कायम रहें।

SGX Nifty से मिल रहे संकेतों को देखें तो आज सेंसेक्स-निफ्टी की सपाट ओपनिंग की उम्मीद दिख रही है। SGX Nifty 19 अंकों की गिरावट के साथ भारत के ब्रॉडर मार्केट के सुस्त रहने के संकेत दे रहा है। उधर कल के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स कल 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 59333 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 124 अंक बढ़कर 17659 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल ओपनिंग की तुलना में ऊपर की बंदी देकर डेली चार्ट पर एक बयरिश कैंडल बनाया था।

आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17621 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17583 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17708 फिर 17757 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति


NAV Investment Research के आशीष बहेती का कहना है कि आज के लिए निफ्टी में लॉन्ग बने रहने और गिरावट में खरीद की रणनीति सबसे बेहतर रणनीति रहेगी। निफ्टी में 17550 के ट्रेलिंग स्टॉप लॉस के साथ 17900 का लक्ष्य रखें। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 17717, 17830 और 17900 के स्तर काफी अहम हैं। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 17640 और 17570 के स्तर काफी अहम हैं।

आशीष बहेती के मुताबिक बैंक निफ्टी के लिए भी इंट्राडे में गिरावट पर खरीद की रणनीति पर कायम रहें। बैंक निफ्टी में 38600 के ट्रेलिंग स्टॉप लॉस के साथ 39300 का लक्ष्य रखें। बैंक निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 39000 और 39270 के स्तर काफी अहम हैं। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 38770 और 38650 के स्तर काफी अहम हैं।

वहीं, सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 17693-17731 पर पहला रजिसटेंस दिख रहा है। उसके बाद 17774-17788-820 पर बड़ा रजिस्टेंस जोन है। इसके लिए पहला बेस जोन 17556-17490 पर है। वहीं, दूसरा बड़ा बेस जोन17456-17410 पर दिख रहा है। अब तक अच्छी तेजी हुई है। लंबी छुट्टी से पहले आज फ्राइडे फैक्टर काम करेगा। FIIs लगातार निवेश कर रहे हैं, आंकड़े भी मजबूत हैं। आज 17500 पर बेस दिख रहा है। ऊपर 17700 और फिर 17800 रजिस्टेंस है। आज खरीदें और हर गिरावट में खरीदें। निफ्टी शुरुआत में दायरे में रहेगा लेकिन क्लोजिंग में तेजी संभव है।

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी बैंक पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रजिस्टेंस जोन 39070-39271 पर दिख रहा है। दूसरा बड़ा रजिस्टेंस जोन 39391-39590 पर नजर आ रहा है। वहीं, पहला बेस जोन 38760-38610 पर फिर दूसरा बड़ा बेस जोन 38590-38470 पर है। कल एक्सपायरी अच्छी हुई और बैंक निफ्टी 39000 के पास पहुंचता दिखा। अब 39000 और 39500 पर कॉल राइटिंग देखने को मिली है। 38800-38500 पर पुट राइटर्स हैं। आज खरीदें और पहले बेस तक की हर गिरावट में खरीदें। 39000 बड़ा सप्लाई जोन है। निकला तो अच्छी तेजी मिलेगी। 39070 के ऊपर 39271-391-590 भी मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।