आज भी भारतीय बाजारों के लाल निशान में खुलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। SGX Nifty 61.50 अंको की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इससे भारत में ब्रॉडर इंडेक्स पर दबाव दिखने का अनुमान है। ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहा है। एशिया और SGX NIFTY पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में भी बिकवाली रही । लगातार तीसरे दिन DOW और S&P 500 गिरकर बंद हुए।