Get App

ओपनिंग बेल के पहले जानें, निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17613-17647 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 17690/710-17738 पर दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 24, 2022 पर 8:41 AM
ओपनिंग बेल के पहले जानें, निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति
राजेश सतपुते ने कहा कि आज बाजार के संकेत कमजोर नजर आ रहें हैं।ऐसे में बाजार में बिकवाली के सौदों पर फोकस करना चाहिए।

आज भी भारतीय बाजारों के लाल निशान में खुलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। SGX Nifty 61.50 अंको की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इससे भारत में ब्रॉडर इंडेक्स पर दबाव दिखने का अनुमान है। ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहा है। एशिया और SGX NIFTY पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में भी बिकवाली रही । लगातार तीसरे दिन DOW और S&P 500 गिरकर बंद हुए।

वहीं कल के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स 257.43 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 59,031.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 86.80 अंक यानी 0.50 फीसदी चढ़कर 17,577.50 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज क्या हो स्ट्रैटेजी

निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज की स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए rajeshsatpute .com के राजेश सतपुते ने कहा कि आज बाजार के संकेत कमजोर नजर आ रहें हैं।ऐसे में बाजार में बिकवाली के सौदों पर फोकस करना चाहिए। निफ्टी पर अपनी रणनीति बताते हुए उन्होंने कहा कि निफ्टी फ्यूचर्स में 17600 के नीचे 17700 के स्टॉप लॉस के साथ 17350 और 17000 के लक्ष्य के लिए बिकवाली करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें