SWASTIKA INVESTMART के Pravesh Gour की बाजार पर क्या है राय
निफ्टी ने अपने 20 DMA से मजबूत रिकवरी हासिल करते हुए डेली चार्ट पर एक बुलिश प्रियरसिंग लाइन कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है। जो बुल्स की मजबूत पकड़ का संकेत है। ऊपर की तरफ 17,700 का 9-DMA अब निफ्टी के लिए पहली बाधा का काम करेगा और अगर निफ्टी इस लेवल को पार कर जाता है तो वह हमें 18,000-18,100 की तरफ जाता दिखेगा। नीचे की तरफ अगर निफ्टी 17,350 पर स्थित 20-DMA के नीचे जाता है तो यह हमें 17,000 पर स्थित 200-DMA पर जाता नजर आ सकता है।
वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें आउटपरफॉर्म करते हुए 20-DMA एक बुलिश इनगलफिंग कैंडलिस्टिक फॉर्मेशन बनाया है। अब इसके लिए 39,000 पर एक बाधा नजर आ रही है। अगर निफ्टी बैंक इस लेवल को तोड़कर ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो फिर यह हमें 40,000 का मनोवैज्ञानिक लेवल पर जाता नजर आ सकता है। नीचे की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 38,000 पर पहला सपोर्ट है। अगर यह सपोर्ट टूटता है तो फिर निफ्टी बैंक 37,200-36,800 के स्तर पर जाता नजर आ सकता है।
अगर हम एफएंडओ एक्सपायरी केपहले डेरिवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस समय पुट कॉल रेशियो लेवल 1 पर नजर आ रहा है। इसके साथ ही एफआईआई की पोजिशन से भी बहुत ज्यादा मंदी के संकेत नजर नहीं आ रहे है। वहीं अगर हम ओपन इंटरेस्ट (खड़े सौदों) पर नजर डालें तो 18,000 की कॉल स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट नजर आ रहा है। इससे साफ है कि 17,500 पर निफ्टी को मजबूत सपोर्ट है। जबकि ऊपर की तरफ 18,000 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। इस समय ग्लोबल संकेत काफी अहम है दुनिया भर की नजरें यूएस फेड चेयरमैन Jackson Hole में होने वाले भाषण पर लगी हुई है । इसके अलावा डॉलर इंडेक्स , कच्चे तेल की कीमतें , चीन और ताइवान के बीच का तनाव पर भी बाजार की नजरें लगी रहेगी ।