NSDL Share Price: तीन महीने का लॉक-इन खत्म, एनएसडीएल का शेयर धड़ाम

NSDL Share Price: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिखा। निवेशकों ने ऐसे समय में बिकवाली की, जब इसके 75 लाख शेयरों का लॉक-इन खत्म हुआ है जो कंपनी की करीब 4% आउटस्टैंडिंग इक्विटी के बराबर है। चेक करें कि एनएसडीएल के शेयरों की चाल अब तक कैसी रही है और इसमें किसकी कितनी हिस्सेदारी है?

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के कैलकुलेशन के मुताबिक इसके 75 लाख शेयरों यानी 4% इक्विटी होल्डिंग का तीन महीने का लॉक-इन खत्म हुआ है। शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से इन शेयरों की वैल्यू ₹868 करोड़ है।

NSDL Share Price: करीब तीन महीने पहले घरेलू मार्केट में बीएसई पर लिस्ट हुई नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के शेयरों में बिकवाली का आज तेज दबाव दिखा। ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के कैलकुलेशन के मुताबिक सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी के तौर पर काम कर रही एनएसडीएल के 75 लाख शेयरों का तीन महीने का लॉक-इन आज खत्म हुआ है जोकि कंपनी की कुळ आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 4% है। इसका झटका आज एनएसडीएल के शेयरों की चाल पर पड़ा और बीएसई पर यह इंट्रा-डे में 3.33% टूटकर ₹1120.00 पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी के साथ इसने संभलने की कोशिश की लेकिन यह संभल नहीं पाया। आज यह 2.83% की गिरावट के साथ ₹1125.75 पर बंद हुआ है।

NSDL में किसकी कितनी हिस्सेदारी?

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के कैलकुलेशन के मुताबिक इसके 75 लाख शेयरों यानी 4% इक्विटी होल्डिंग का तीन महीने का लॉक-इन खत्म हुआ है। शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस (₹1158.55) के हिसाब से इन शेयरों की वैल्यू ₹868 करोड़ है। यहां ध्यान दें कि शेयरहोल्डर के लॉक-इन पीरियड के खत्म होने का मतलब ये नहीं है कि सभी शेयरों की बिक्री ही होगी, बल्कि इसका मतलब ये है कि शेयरहोल्डर चाहें तो इसकी बिक्री कर सकते हैं। एनएसडीएल में प्रमोटर्स की कोई शेयरहोल्डिंग नहीं है और म्यूचुअल फंड्स की भी महज 1.65% हिस्सेदारी है।


सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी में IDBI बैंक की 14.99%, HDFC बैंक की 6.95%, एसबीआई (SBI) की 3%, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 2.56% और केनरी बैंक (Canara Bank) की 2.3% हिस्सेदारी है। इसके अलावा बाकी दिग्गज निवेशकों की बात करें तो इसमें स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड की 1.62%, ड्यूश बैंक एजी (Deutsche Bank AG) की 5%, हॉन्ग कॉन्ग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्प (Hong Kong and Shanghai Banking Corp) की 3.13%, और सिटीबैंक एनए (Citibank NA) की 3.13% हिस्सेदारी है। एनएसडीएल में सबसे बड़ी होल्डिंग एनएसई की है जिसके पास इसके करीब 15% इक्विटी शेयर हैं। वहीं 8.1 लाख रिटेल इंवेस्टर्स यानी ₹2 लाख तक के निवेश वाले निवेशकों के पास इसकी 23.47% हिस्सेदारी है।

अब तक कैसी रही है शेयरों की चाल

एनएसडीएल के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में 6 अगस्त को एंट्री हुई थी। इसके ₹₹4,010 करोड़ के आईपीओ को 41 गुना बोली मिली थी और हर कैटेगरी के निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। आईपीओ निवेशकों को यह ₹800 के भाव पर जारी हुआ था। लिस्टिंग के दिन 10% प्रीमियम पर एंट्री के बाद इसके शेयर और ऊपर चढ़े। 11 अगस्त 2025 को यह ₹1425 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह नीचे आ चुका है लेकिन अभी भी 6 अगस्त 2025 को ₹880 के लिस्टिंग प्राइस से यह ऊपर ही बना हुआ है।

Urban Company का शेयर धड़ाम, लिस्टिंग के बाद पहली बार आए रिजल्ट पर आई बिकवाली

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।