बाजार में रिकवरी के बीच लंबे समय के ट्रेंड पर चर्चा के लिए बिग मार्केट वॉइस में आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ रहे Elixir Equities के डायरेक्टर दीपन मेहता। इस बातचीत में दीपन ने कहा कि बाजार में अभी और बिकवाली देखने को मिलेगी। ऐसे में हमें हर उछाल पर बिकवाली की रणनीति अपनाते हुए कैश पर बैठना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि वे बाजार पर कई महीनों से सतर्क रुख अपना रहे हैं। अभी तो बाजार में करेक्शन की शुरूआत ही हुई है। बाजार में तेजी के लिए कोई खास ट्रिगर नहीं है। साथ ही दूसरी तिमाही में कंपनियों के नतीजे भी काफी खराब रहे हैं। ऐसे में बाजार में यहां से और गिरावट देखने को मिलेगी।
