Get App

कमजोर बाजार में भी करना चाहते हैं भरपूर कमाई, इलेक्सर इक्विटीज के दीपन मेहता के बताए इन शेयरों पर लगाएं दांव

दीपन मेहता ने कहा कि इस समय लगभग हर इंडस्ट्री में कुछ न कुछ चुनौतियां दिख रही हैं, भले ही वो अस्थाई ही क्यों न हों। इसके अलावा वैल्यूएशन भी काफी महंगे हैं। ऐसी स्थिति में अर्निंग में कमजोरी निश्चित रूप से बाजार के लिए अच्छे संकेत नहीं है। ऐसे में हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 2:17 PM
कमजोर बाजार में भी करना चाहते हैं भरपूर कमाई, इलेक्सर इक्विटीज के दीपन मेहता के बताए इन शेयरों पर लगाएं दांव
दीपन ने बताया कि बाजार के इस करेक्टिव फेज में उन्हें फार्मा शेयर अच्छे लग रहे हैं। ल्यूपिन के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं। सनफार्मा भी अच्छा लग रहा है

बाजार में रिकवरी के बीच लंबे समय के ट्रेंड पर चर्चा के लिए बिग मार्केट वॉइस में आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ रहे Elixir Equities के डायरेक्टर दीपन मेहता। इस बातचीत में दीपन ने कहा कि बाजार में अभी और बिकवाली देखने को मिलेगी। ऐसे में हमें हर उछाल पर बिकवाली की रणनीति अपनाते हुए कैश पर बैठना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि वे बाजार पर कई महीनों से सतर्क रुख अपना रहे हैं। अभी तो बाजार में करेक्शन की शुरूआत ही हुई है। बाजार में तेजी के लिए कोई खास ट्रिगर नहीं है। साथ ही दूसरी तिमाही में कंपनियों के नतीजे भी काफी खराब रहे हैं। ऐसे में बाजार में यहां से और गिरावट देखने को मिलेगी।

दीपन मेहता ने आगे कहा कि इस समय लगभग हर इंडस्ट्री में कुछ न कुछ चुनौतियां दिख रही हैं, भले ही वो अस्थाई ही क्यों न हों। इसके अलावा वैल्यूएशन भी काफी महंगे हैं। ऐसी स्थिति में अर्निंग में कमजोरी निश्चित रूप से बाजार के लिए अच्छे संकेत नहीं है। ऐसे में हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है।

आईटी शेयरों पर बात करते हुए दीपन मेहता ने कहा कि दूसरी तिमाही में अधिकांश आईटी कंपनियों के नतीजे निराशाजनक रहे हैं। अभी तक एआई के असर को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है। ऐसे में आईटी शेयरों में निवेश की सलाह नहीं होगी।

ट्रेंट के कल नतीजे आए थे। कल ये शेयर टूटा था। आज भी ये 3-4 फीसदी नीचे हैं। इस स्टॉक में क्या अभी और गिरावट होगी? इस सवाल पर बात करते हुए दीपन ने कहा कि कंपनी के नतीजे भी अच्छे हैं, ग्रोथ रेट बहुत अच्छी है। लेकिन स्टॉक का वैल्यूएशन बहुत हाई है। ऐसे में वर्तमान स्तरों पर स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं होगी लेकिन जिनके पास है वे इस शेयर में बनें रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें