नायका (Nykaa) ब्रांड की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयरों में आज भारी दबाव दिख रहा है। इस ब्यूटी और फैशन कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 11 फीसदी से अधिक टूटकर 130 रुपये तक आ गए। इसके शेयरों में आज जून तिमाही के कमजोर नतीजे और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के चलते गिरावट आई। हालांकि फिर इसमें रिकवरी दिखी लेकिन अभी भी यह पूरी तरह से उबर नहीं पाया और दिन के आखिरी में 8.34 फीसदी की गिरावट के साथ 134.05 रुपये के भाव (Nykaa Share Price) पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्मों के दिए गए टारगेट के हिसाब से मौजूदा भाव से यह ऊपर चढ़ सकता है लेकिन इसकी रेटिंग में कटौती हुई है।
क्या है Nykaa की रेटिंग और टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने नायका की रेटिंग की खरीदारी से गिराकर ऐड कर दिया है। इसके अलावा टारगेट प्राइस भी 210 रुपये से घटाकर 165 रुपये कर दिया है। इसके अलावा नोमुरा रिसर्च ने भी इसकी रेटिंग को खरीदारी से कम कर न्यूट्रल कर दिया है और टारगेट प्राइस भी 183 रुपये से कम कर के 163 रुपये कर दिया है।
FSN E-Commerce Ventures के लिए कैसी रही जून तिमाही
नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स ने पिछले हफ्ते शुक्रवार 11 अगस्त को जून तिमाही के रिजल्ट को फाइल किया था। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8 फीसदी उछलकर 5 करोड़ रुपये से 5.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं मार्च तिमाही में इसे 2.3 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था। हालांकि कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 24 फीसदी और तिमाही आधार पर 9 फीसदी से अधिक बढ़कर 1421.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
वहीं स्टैंडएलोन बात करें तो इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर जून तिमाही में 53 फीसदी गिरकर 9 करोड़ रुपये से 4.3 करोड़ रुपये पर आ गया। मार्च तिमाही में इसे 22.6 करोड़ रुपये का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट हुआ था। हालांकि स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 28 फीसदी और तिमाही आधार पर 64 फीसदी गिरकर 26.95 करोड़ रुपये पर आ गया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।