Kotak Mahindra Bank Stock Price: कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर आगे 19 प्रतिशत की तेजी देख सकता है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ऐसा अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने बैंक के अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों के बाद इसके शेयरों के लिए रेटिंग को अपग्रेड कर "बाय" कर दिया है। इससे पहले साढ़े चार साल से इसने स्टॉक की रेटिंग "न्यूट्रल" रखी हुई थी। ब्रोकरेज ने कोटक महिंद्रा बैंक स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को 1,900 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के बीएसई पर शुक्रवार, 17 जनवरी को बंद भाव 1758.65 रुपये से 19 प्रतिशत ज्यादा है।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक की ऑपरेटिंग परफॉरमेंस, चुनौतीपूर्ण मैक्रो स्थितियों के बीच हेल्दी रही। यह रिजीलिएंस और रणनीतिक दूरदर्शिता को दर्शाता है। मोतीलाल ओसवाल ने अपने नोट में लिखा, "क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध पर रिवर्सल और बैंक के एडवांस्ड ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से ग्राहकों के जुड़ने की बहाली, निकट अवधि में शक्तिशाली कैटलिस्ट के रूप में कार्य करने के लिए तैयार है।"
Q3 में एडवांस और जमा में 15% का इजाफा
दिसंबर 2024 तिमाही में Kotak Mahindra Bank के एडवांस और जमा दोनों पिछले साल की तुलना में 15% से अधिक बढ़े। शुद्ध मुनाफे और शुद्ध ब्याज आय में साल-दर-साल आधार पर 10% की वृद्धि देखी गई। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर बैंक की एसेट क्वालिटी भी स्थिर रही। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि संभावित अनुकूल परिस्थितियां न केवल बिजनेस ग्रोथ में मदद करेंगी, बल्कि क्रॉस-सेलिंग एवेन्यूज में सुधार के कारण हेल्दी मार्जिन और रेवेन्यू ग्रोथ को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण होंगी।
ब्रोकरेज ने कोटक महिंद्रा बैंक के लिए अपने आय अनुमानों को बढ़ा दिया है और उम्मीद है कि बैंक के एसेट्स पर रिटर्न वित्त वर्ष 2026 तक 2.2% तक बढ़ जाएगा। इक्विटी पर रिटर्न उसी समय तक बढ़कर 13.5% हो जाएगा।
जेफरीज और आनंद राठी का क्या है कहना
जेफरीज ने कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक पर अपनी "बाय" रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस ₹2,120 से बढ़ाकर ₹2,200 प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि तिमाही सभी तरह से बेहतर रही और आगे भी कई ट्रिगर मौजूद हैं। ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि पर्सनल लोन में कम स्लिपेज और क्रेडिट कार्ड व्यवसाय में स्थिरता ने एमएफआई एनपीए में वृद्धि को कम करने में मदद की है। जेफरीज ने कोटक महिंद्रा बैंक के लिए अपने आय अनुमानों को 1% बढ़ाकर 2% कर दिया है।
आनंद राठी सिक्योरिटीज ने भी कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर के लिए रेटिंग को "होल्ड" से अपग्रेड करके "बाय" कर दिया है और टारगेट प्राइस ₹1,950 से बढ़ाकर ₹2,010 प्रति शेयर कर दिया है। आनंद राठी को वित्त वर्ष 2025-2027 के बीच बैंक के लिए 2.2% RoA की भी उम्मीद है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।