Kotak Mahindra Bank share: कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के शेयरों में आज 30 जनवरी को 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 1903.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी के सीनियर रिटेल बैंकिंग एग्जीक्यूटिव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 3.78 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1953 रुपये और 52-वीक लो 1544.15 रुपये है।
