Kotak Mahindra Bank करेगा स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की पर्सनल लोन बुक का अधिग्रहण

स्टैंडर्ड चार्टर्ड की पर्सनल लोन बुक का आउटस्टैंडिंग करीब 4,100 करोड़ रुपये है। कोटक महिंद्रा बैंक ने 18 अक्टूबर को को इस डील का ऐलान किया। इस डील में 'स्टैंडर्ड लोन' के रूप में क्लासिफायड लोन शामिल होंगे। स्टैंडर्ड चार्टर्ड इंडिया के ये लोन अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। इनमें डिस्ट्रेस या डिफॉल्ट के कोई संकेत नहीं दिखे हैं

अपडेटेड Oct 18, 2024 पर 6:14 PM
Story continues below Advertisement
मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से कोटक इंडिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक है।

कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने रिटेल लोन बिजनेस के विस्तार के लिए बड़ा प्लान बनाया है। वह स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक इंडिया की पर्सनल लोन बुक का अधिग्रहण करेगा। स्टैंडर्ड चार्टर्ड की पर्सनल लोन बुक का आउटस्टैंडिंग करीब 4,100 करोड़ रुपये है। कोटक महिंद्रा बैंक ने 18 अक्टूबर को को इस डील का ऐलान किया। इस डील में 'स्टैंडर्ड लोन' के रूप में क्लासिफायड लोन शामिल होंगे। यह डील रेगुलेटरी एप्रूवल मिल जाने पर तीन महीने के अंदर पूरी हो जाएगी। कोटक महिंद्रा बैंक प्राइवेट बैंक है। यह इंडिया के बड़े बैंकों में से एक है।

रिटेल लोन बुक बढ़ाने के लिए कोटक कर रहा यह अधिग्रहण

स्टैंडर्ड चार्टर्ड इंडिया (Standard Chartered India) के ये लोन अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। इनमें डिस्ट्रेस या डिफॉल्ट के कोई संकेत नहीं दिखे हैं। कोटक बैंक उस लोन बुक का अधिग्रहण करेगा, जिसकी आउटस्टैंडिंग डील पूरी होने की तारीख के करीब क्लोज हो रही होगी। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने कहा कि वह ग्रोथ, मार्केट शेयर बढ़ाने और 'सैलरीड एफ्ल्यूएंट' सगेमेंट में उपलब्ध मौकों का फायदा उठाने के लिए यह डील कर रही है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से कोटक इंडिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक है।


हाई क्वालिटी कस्टमर बेस का कोटक को मिलेगा फायदा

कोटक महिंद्रा बैंक में कंज्यूमर बैंक के हेड (प्रोडक्ट्स) अंबुज चांदना ने कहा, "यह ट्रांजेक्शन हमारी रिटेल एसेट्स ग्रोथ स्ट्रेटेजी को सपोर्ट करेगा। इससे रिटेल सेगमेंट को लेकर हमारी प्रतिबद्धता का भी पता चलता है। इससे हमें हाई क्वालिटी कस्मटमर बेस मिलेगा। हम इस आसान ट्रांजिशन को लेकर प्रतिबद्ध हैं।" कोटक बैंक को उम्मीद है कि इस हाई क्वालिटी लोन बुक के अधिग्रहण से एफ्ल्यूएंट सेगमेंट के विस्तार में मदद मिलेगी।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड अपने कोर बिजनेस पर बढ़ाएगा फोकस

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में वेल्थ और रिटेल बैंकिंग के हेड आदित्य मंडलोई ने कहा कि हमने वेल्थ, एफ्ल्यूएंट और एसएमई सेगमेंट पर फोकस बढ़ाने की अपनी स्ट्रेटेजी के तहत पर्सनल लोन बुक को बेचने का फैसला लिया है। इंडिया स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के लिए एक प्रमुख बाजार बना हुआ है। वेल्थ एंड रिटेल बैंकिंग और कॉर्पोरेट एंड इनवेस्टमेंट बैंकिंग हमारे लिए सबसे अहम हैं। हम इंडिया में अपनी ग्रोथ को लेकर इनवेस्ट करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें: MFIN के सीईओ आलोक मिश्रा ने कहा-सभी NBFC-MFI लोन पर ज्यादा इंटरेस्ट नहीं वसूल रहे

कोटक के शेयरों में तेजी

Kotak Mahindra Bank के शेयर 18 नवंबर को 0.42 फीसदी की मजबूती के साथ 1,871 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक साल में कोटक बैंक के शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा है। इसने इस दौरान सिर्फ 6.76 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि इस दौरान निफ्टी ने 26 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।