Credit Cards

KPIL Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर, 7% तक उछल गया स्टॉक

KPIL Share Price: कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को ₹3,789 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। इस घोषणा के बाद 7 प्रतिशत से अधिक उछाल आया। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 2:49 PM
Story continues below Advertisement
नया ऑर्डर मिलने की घोषणा के बाद KPIL के शेयर 7.3 प्रतिशत तक बढ़कर ₹1,234.85 के इंट्राडे उच्च स्तर पर पहुंच गए।

KPIL Share Price: कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल (KPIL) के शेयरों में सोमवार (9 जून 2025) को 7 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनियों में शुमार ₹3,789 करोड़ के नए ऑर्डर जीतने की घोषणा की है। ये नए कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के मुख्य सेक्टर्स- बिल्डिंग्स एंड फैक्ट्रिज (B&F) और पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) में भारत और विदेश दोनों जगह मिले हैं।

B&F सेक्टर में सबसे बड़ा ऑर्डर

KPIL ने प्रेस रिलीज में बताया कि ये नए प्रोजेक्ट कंपनी के बिल्डिंग्स एंड फैक्ट्रीज (B&F) बिजनेस का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। इस कॉन्ट्रैक्ट में 12 मिलियन से अधिक वर्ग फुट रिहायशी बिल्डिंग्स और उनसे जुड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर का डिजाइन और निर्माण शामिल है, जो कंपनी के EPC सफर में एक बड़ी उपलब्धि है।


साथ ही, कंपनी की अंतरराष्ट्रीय सहायक कंपनियों को पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन के क्षेत्र में विदेशी बाजारों से नए ऑर्डर मिले हैं, जो KPIL की वैश्विक स्थिति को मजबूत करता है।

KPIL के सीईओ ने क्या कहा?

KPIL मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO मनीष मोहनोट ने कहा कि यह ऑर्डर कंपनी की मजबूत EPC क्षमता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इससे प्रतिस्पर्धा और क्रियान्वयन में कंपनी की कुशलता का भी पता चलता है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में भी कंपनी को इसी तरह के ऑर्डर मिलते रहेंगे।

KPIL के शेयरों का क्या हाल रहा?

नया ऑर्डर मिलने की घोषणा के बाद KPIL के शेयर 7.3 प्रतिशत तक बढ़कर ₹1,234.85 के इंट्राडे उच्च स्तर पर पहुंच गए। हालांकि, फिर मुनाफावसूली के चलते इसमें कुछ गिरावट आई। यह अभी भी अपने 52-सप्ताह के हाई ₹1,449.15 (सितंबर 2024) से लगभग 15 प्रतिशत नीचे है। अप्रैल 2025 में इस शेयर ने अपना 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹770.05 देखा था।

शेयरों का सालाना प्रदर्शन कैसा रहा?

सालाना आधार पर इस रियल्टी स्टॉक में 9 प्रतिशत की गिरावट आई है, लेकिन जून महीने में अब तक 7 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है, जो मई में 17 प्रतिशत की जोरदार तेजी के बाद आई है। मार्च और अप्रैल में भी इस शेयर में उतार-चढ़ाव रहे, वहीं जनवरी और फरवरी में कमजोरी रही।

तिमाही नतीजे भी रहे जोरदार

KPIL को यह बड़ा ऑर्डर चौथी तिमाही (Q4 FY25) के मजबूत नतीजों के बाद मिला है। KPIL ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 37.2 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए ₹225.4 करोड़ का लाभ दर्ज किया। यह पिछले साल ₹164.3 करोड़ था। इस तिमाही में राजस्व 18.3 प्रतिशत बढ़कर ₹7,066.7 करोड़ और EBITDA 18.9 प्रतिशत बढ़कर ₹537.8 करोड़ रहा। EBITDA मार्जिन स्थिर 7.6 प्रतिशत पर रहा।

कंपनी के बोर्ड ने FY25 के लिए ₹9 प्रति इक्विटी शेयर (₹2 के फेस वैल्यू का 450 प्रतिशत) का फाइनल डिविडेंड देने की भी सिफारिश की है।

यह भी पढ़ें : Bank Nifty: बैंक निफ्टी पहली बार 57,000 के पार, RBI के इन दो फैसलों से जोश में शेयर बाजार

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।