KRN Heat Exchanger IPO Listing: ब्लूस्टार जैसी दिग्गज कंपनियों की सप्लायर केआरएन हीट एक्सचेंजर के शेयरों की आज ढहते मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इजराइल और ईरान की लड़ाई के बीच भारत समेत दुनिया भर के मार्केट औंधे मुंह गिरे पड़े हैं, इसके शेयरों ने लिस्टिंग पर ही पैसे डबल से अधिक कर दिए। इसके आईपीओ को ओवरऑल 213 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 220 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 470.00 रुपये और NSE पर 480.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 118 फीसदी का लिस्टिंग गेन (KRN Heat Exchanger Listing Gain) मिला।