Krystal Integrated Services Share: क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड को महाराष्ट्र सरकार से 80 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी ने महाराष्ट्र के डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च से दो सरकारी कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं। कंपनी ने आज 14 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस खबर का असर आज कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला यह स्टॉक BSE पर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 751.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,050 करोड़ रुपये हो गया।