बाजार में आज फिर से बेंचमार्क इंडेक्सेस निफ्टी और सेंसेक्स ने नया हाई लगाया। वहीं बैंक ऑफ महाराष्ट्र अच्छे नतीजों के बाद करीब 4% चढ़ गया। पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 95 परसेंट बढ़ा। बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार नजर आया। पीछे-पीछे दूसरे सरकारी बैंकों ने भी रफ्तार पकड़ी। केनरा, PNB, पंजाब सिंध बैंक के शेयर डेढ़ से ढ़ाई परसेंट तक उछल गये। इस बीच आज Axis Securities के राजेश पालवीय ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। इसके साथ उन्होंने कम समय में कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन कॉल भी बताया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19700, 19800 और 19900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19700, 19600 और 19500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 45500, 45600 और 45800 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 45500, 45300 और 45000 के स्तर पर नजर आये।
निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राय
राजेश पालवीय ने कहा कि निफ्टी और बैंक निफ्टी का ओवरऑल स्ट्रक्चर पॉजिटिव नजर आ रहा है। इसमें गिरावट दिखने पर खरीदारी के मौके तलाशने चाहिए। निफ्टी पर उन्होंने कहा कि जिनके पास पोजीशन हो उन्हें 19850 के टारगेट के लिए इसे होल्ड करना चाहिए। साथ ही इस पर 19650 के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Axis Securities के राजेश पालवीय के शानदार एफएंडओ कॉल्स
HDFC AMC Future : खरीदें - 2415 रुपये, टारगेट - 2480 से 2520 रुपये, स्टॉपलॉस - 2370 रुपये
Tata Motors Future : खरीदें - 623 रुपये, टारगेट - 645 से 650 रुपये, स्टॉपलॉस - 605 रुपये
ICICI Lombard Future : खरीदें - 1377 रुपये, टारगेट - 1420 से 1440 रुपये, स्टॉपलॉस - 1355 रुपये
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने कहा कि उन्होंने L&T Technology Services पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि L&T Technology Services की जुलाई की एक्सपायरी वाली 4150 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। राजेश पालवीय ने कहा कि इसमें 130 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 170/180 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 100 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)