सेंसेक्स (Sensex), निफ्टी (Nifty) और बीएसई100 (BSE100) जैसे लार्जकैप सूचकांक भले ही सितंबर में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हों, लेकिन मार्केट कैपिटल के लिहाज से 100 टॉप लार्जकैप स्टॉक में 38 स्टॉक ऐसे हैं, जो अपने पीक से कम से कम 20% कम पर कारोबार कर रहे हैं।
