Lemon Tree Hotels के शेयर 52-वीक हाई पर, कंपनी ने दो प्रॉपर्टीज के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट पर किए हस्ताक्षर

Lemon Tree Hotels ने भुवनेश्वर और कसौली में दो प्रॉपर्टीज के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है। इस खबर के चलते आज निवेशकों ने कंपनी के शेयरों में खरीदारी की है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल के एनालिस्ट्स ने 115 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक को Buy रेटिंग दी है

अपडेटेड Aug 22, 2023 पर 7:56 PM
Story continues below Advertisement
Lemon Tree Hotels के शेयरों में आज 22 अगस्त को 3 फीसदी तक की तेजी देखी गई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Lemon Tree Hotels के शेयरों में आज 22 अगस्त को 3 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक NSE पर 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 107 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में शेयर ने 108.50 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, कंपनी ने भुवनेश्वर और कसौली में दो प्रॉपर्टीज के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है। इस खबर के चलते आज निवेशकों ने कंपनी के शेयरों में खरीदारी की है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल के एनालिस्ट्स ने 115 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक को Buy रेटिंग दी है।

    एग्रीमेंट से जुड़ी डिटेल

    21 अगस्त को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसने दो नई प्रॉपर्टीज लेमन ट्री होटल भुवनेश्वर और लेमन ट्री माउंटेन रिज़ॉर्ट कसौली पर हस्ताक्षर किए हैं। लेमन ट्री होटल भुवनेश्वर को उनकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी कार्नेशन होटल्स के मैनेजमेंट के तहत Q4FY25 तक चालू होने की उम्मीद है। इसके अलावा, लेमन ट्री माउंटेन रिज़ॉर्ट कसौली के Q3FY26 तक शुरू होने का अनुमान है।


    कंपनी के प्रेसिडेंट का बयान

    लेमन ट्री होटल्स के प्रेसिडेंट विक्रमजीत सिंह ने कहा, "ये देश के अलग-अलग हिस्सों में कई डेस्टिनेशन में अलग-अलग तरह के यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी ऑफरिंग का विस्तार करेंगे।" ओडिशा के भुवनेश्वर में लेमन ट्री होटल में 60 बेहतरीन कमरे, एक रेस्तरां, मीटिंग रूम, एक बैंक्वेट हॉल, एक स्विमिंग पूल, एक फिटनेस सेंटर और अन्य पब्लिक एरिया होंगे। दूसरी ओर लेमन ट्री माउंटेन रिज़ॉर्ट कसौली में 50 बेहतरीन कमरे और कॉटेज, बैंक्वेट हॉल, रिक्रिएशन रूम, दो रेस्तरां, एक स्विमिंग पूल, एक स्पा, फिटनेस सेंटर, एक लाइब्रेरी और अन्य पब्लिक एरिया होंगे।

    कैसे रहे तिमाही नतीजे

    वित्तीय वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) सालाना 103 फीसदी बढ़कर 27.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 13.6 करोड़ रुपये था। Q1FY24 में कुल राजस्व भी सालाना आधार पर 16.8 फीसदी बढ़कर 224.6 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, वेरिएबल और फिक्स्ड कॉस्ट में वृद्धि के कारण नेट Ebitda मार्जिन Q1FY24 में 60 बेसिस प्वाइंट घटकर 47.6 फीसदी हो गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।