Lemon Tree Share Price: होटल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) के शेयरों में इस साल शानदार तेजी दिखी है। इस साल अब तक यह 79 फीसदी रिटर्न दे चुका है और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट सर्विसेज के मुताबिक अभी यह 110 रुपये के भाव तक पहुंच सकता है।
यह मौजूदा भाव से करीब 28 फीसदी अपसाइड है। अभी इसके शेयर बीएसई पर 86.25 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ा रही है, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पटरी पर लौट रही हैं, वेडिंग सीजन डिमांड में सुधार समेत प्रोफेशनल यात्राओं में तेजी के चलते लेमन ट्री के कारोबार में मजबूती दिख रही है। इसका असर शेयरों पर भी दिख रहा है।
Lemon Tree Hotels में क्यों पैसे लगाने की सलाह
लेमन ट्री मैनेजमेंट कंट्रोल मॉडल के तहत कमरों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रही है। इसके तहत उसने करीब 24 मजबूत सौदे पाइपलाइन में हैं। मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स मिड प्राइस होटल सेग्मेंट में दमदार मौजूदगी, हायर एआरआर मार्केट्स और मैनेजमेंट कांट्रैक्ट्स पर फोकस के चलते पॉजिटिव हैं। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने 110 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह दी है।
डिस्काउंट पर मिल रहे शेयर
करीब दो हफ्ते पहले 7 अक्टूबर को लेमन ट्री के शेयर 93.50 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। अभी यह 86.25 रुपये के भाव पर हैं यानी 7.25 फीसदी डिस्काउंट पर। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 110 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है यानी कि डिस्काउंट भाव पर मिल रहा शेयर अब निवेश के लिए और आकर्षक बन चुका है।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
खुद के मालिकाना हक और लीज पर लिए गए कमरों के हिसाब से लेमन ट्री होटल्स मिड-मार्केट होटल चेन में देश की सबसे बड़ी और ओवरऑल तीसरी सबसे बड़ी होटल कंपनी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जून 2022 में इसे 13.11 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था जबकि एक तिमाही पहले जनवरी-मार्च 2022 में कंपनी को 2.63 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। वहीं समान अवधि में रेवेन्यू भी 37.18 करोड़ रुपये से उछलकर 65.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।