Credit Cards

Stranger Things समेत इन शोज के दम पर Netflix का दमदार प्रदर्शन, दोगुना अधिक लोगों ने लिया सब्सक्रिप्शन

ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के लिए सितंबर 2022 तिमाही उम्मीद के मुकाबले अधिक बेहतर रही

अपडेटेड Oct 19, 2022 पर 10:49 AM
Story continues below Advertisement
स्ट्रैंजर थिंग्स (Stranger Things) के सीजन-4, द ग्रे मैन (The Grey Man) और पर्पल हर्ट्स (Purple Hearts) जैसे शो और मूवीज की बदौलत तीसरी तिमाही नेटफ्लिक्स के लिए शानदार रही।

ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के लिए सितंबर 2022 तिमाही उम्मीद के मुकाबले अधिक बेहतर रहा। इसमे अनुमान के मुकाबले दोगुने से अधिक सब्सक्राइबर्स जोड़े। रेवेन्यू के आंकड़े भी शानदार रहे। इसके चलते नेटफ्लिक्स के शेयरों में खरीदारी को लेकर होड़ मची और मंगलवार को भाव 14 फीसदी से अधिक उछल गए।

कंपनी ने स्ट्रैंजर थिंग्स (Stranger Things) के सीजन-4, द ग्रे मैन (The Grey Man) और पर्पल हर्ट्स (Purple Hearts) जैसे शो और मूवीज की तारीफ की जिसकी बदौलत तीसरी तिमाही नेटफ्लिक्स के लिए शानदार रही।

नेटफ्लिक्स ने रिजल्ट के ऐलान के साथ पासवर्ड शेयरिंग को लेकर भी खास ऐलान किया। इससे नेटफ्लिक्स का पासवर्ड शेयर करने पर रोक लगेगी या शेयर करने पर चार्ज देना होगा। यह व्यवस्था अगले साल तक शुरू हो सकती है।

Netflix ने लाया नया फीचर, Profile Transfer से ये हो जाएगी सुविधा, अगले महीने ऐड प्लान की भी है योजना


अनुमान के मुकाबले दोगुना अधिक बेहतर प्रदर्शन

कंपनी को सितंबर तिमाही में 793 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल हुआ। नेटफ्लिक्स ने एक तिमाही पहले सब्सक्राइब जोड़ने का जो अनुमान लगाया था, उसके मुकाबले सितंबर 2022 तिमाही में दोगुने से अधिक 24.1 लाख नेट ग्लोबल सब्सक्राइबर्स नेटफ्लिक्स से जुड़े।

सितंबर तिमाही में सबसे अधिक नेट सब्सक्राइबर्स ग्रोथ एशिया-प्रशांत क्षेत्र में रही जिसमें 14.3 लाख सब्सक्राइबर्स नेटफ्लिक्स से जुड़े। सबसे कम नेट सब्सक्राइबर ग्रोथ अमेरिका-कनाडा में रही और यहां नेट सब्सक्राइबर्स एडीशन का आंकड़ा महज 1 लाख रहा।

आप अपने Digital Gold को लीज पर देकर कर सकते हैं कमाई, जानिए स्कीम के बारे में

पासवर्ड शेयरिंग जुगाड़ पर लगेगी लगाम

नेटफ्लिक्स अगले साल से पासवर्ड शेयरिंग के जुगाड़ पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है। इसके तहत जो सब्सक्राइबर किसी दोस्त या परिजन से खाता उधार लेते हैं, वे अपना खुद का क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा मौजूदा सब्सक्राइबर्स को अपने दोस्तों-परिजानों का सब-अकाउंट्स बनाने के लिए कुछ पे करना होगा।

इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने कम कीमत में ऐड वाला प्लान लाने का ऐलान किया है जो अगले महीने नवंबर में आ जाएगा। इसमें वीडियो के शुरू और बीच में ऐड दिखेंगे जिसे नवंबर में 12 देशों में लॉन्च किया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।