पीरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के डीमर्जर से बनी पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शुरुआत हुई। आज 19 अक्टूबर को इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में एनएसई पर 200 रुपये के भाव से शुरुआत हुई है। हालांकि आज का दिन इसके लिए अच्छा नहीं दिख रहा है क्योंकि थोड़ी ही देर बाद इसमें फिसलन आ गई और अभी यह 190 रुपये के भाव (Piramal Pharma Share Price) पर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैप 22673.05 करोड़ रुपये है। पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयर ग्रीन जोन में हैं और 826.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।
एक्सपर्ट्स ने दी है निवेश की सलाह
घरेलू ब्रोकरेज फार्मा मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने पीरामल फार्मा में निवेश की सलाह दी है। यह कंपनी कांट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग (CDMO), कांप्लेक्स हॉस्पिटल जेनेरिक्स (CHG) और इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (ICH) सेग्मेंट में है। इसमें से सीडीएमओ की वित्त वर्ष 2022 में कुल बिक्री की 59 फीसदी हिस्सेदारी है, सीएचजी की 30 फीसदी और आईसीएच की बिक्री में 11 फीसदी हिस्सेदारी है।
ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि सीडीएमओ रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022-2024 तक 10 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट), सीएचजी रेवेन्यू 12 फीसदी और आईसीएच रेवेन्यू 22 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ सकती है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 210 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।
पिछले साल डीमर्जर प्रस्ताव को बोर्ड ने दी थी मंजूरी
पीरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के बोर्ड ने पिछले साल अक्टूबर में कंपनी के फार्मा बिजनेस को अलग करने यानी डीमर्जर की मंजूरी दी थी। इसके बाद कंपनी ने इस डीमर्जर के लिए आरबीआई, सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों से मंजूरी हासिल की। कंपनी के क्रेडिटर्स और शेयरहोल्डर्स ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इस साल अगस्त में एनसीएलटी से भी इस डीमर्जर को मंजूरी मिल गई। डीमर्जर के बाद अब पीरामल एंटरप्राइजेज का फार्मा और फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबार अलग हो गया और फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबार पैरेंट कंपनी के पास है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।