LIC Shares Price: पिछले कुछ सालो में Life Insurance Corporation (LIC) की बाजार हिस्सेदारी में कमी आई है। इसकी वजह यह है कि प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां भी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। इसके बावजूद LIC ने लाइफ इंश्योरेंस मार्केट में अपनी बादशाहत कायम रखी है।
इस फाइनेंशियल ईयर (2022-23) में एलआईसी ने अपनी बाजार हिस्सेदारी को बरकरार रखा है। रिटेल सेगमेंट में अप्रैल से एलआईसी की हिस्सेदारी स्थिर बनी हुई है। जुलाई में एनुलाइज्ड प्रीमियम इक्विवैलेंट (APE) के लिहाज से रिटेल में LIC की हिस्सेदारी 37 फीसदी थी। हालांकि, यह कुछ साल पहले 50 फीसदी से ज्यादा थी। इसके बावजूद एलआईसी ने एक साल से ज्यादा समय से मार्केट शेयर करीब 40 फीसदी बनाए रखने में कामयाब रही है।
इस साल एलआईसी ने अपना आईपीओ पेश किया था। लिस्टेड कंपनी बनने के बाद उसका फोकस मुनाफा कमाने पर बढ़ा है। ऐसे में वह इनकम बढ़ाने के नए तरीकों पर फोकस कर सकती है। एलआईसी की सबसे मजबूत स्थिति ग्रुप इंश्योरेंस में है। इस मार्केट में उसकी बाजार हिस्सेदारी 60 फीसदी से ज्यादा है।
लेकिन, जीवन बीमा कंपनियों के लिए रिटेल सबसे फायदेमंद बिजनेस सेगमेंट है। इसमें मार्जिन ज्यादा है। अगर एलआईसी इनकम बढ़ाना चाहता है तो उसे इस सेगमेंट पर ज्यादा जोर देना होगा। इस सेगमेंट में प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों की स्थिति अपेक्षाकृत मजबूत है।
लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के लिए फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में अपेक्षाकृत सुस्त होती है। ऐसे में एलआईसी के लिए इस फाइनेशियल ईयर की दूसरी तिमाही काफी अहम होगी। उसे अपने इनवेस्टर्स को यह दिखाना होगा कि देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी के लिए ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं।
बुधवार (10 अगस्त) को एलआईसी का शेयर दिन में 0.85 फीसदी की मजबूती के साथ 685.45 रुपये पर चल रहा था। पिछले एक महीने में यह शेयर 4.53 फीसदी गिरा है। लिस्टिंग के बाद से यह 21 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है।