Credit Cards

Bajaj Housing Finance की ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग: LIC हाउसिंग फाइनेंस और PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 7% तक लुढ़के

PNB हाउसिंग फाइनेंस और LIC ​हाउसिंग फाइनेंस की कॉम्पिटीटर Bajaj Housing Finance का शेयर 114 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद अपर सर्किट में लॉक हो गया। इतनी जबरदस्त लिस्टिंग के बाद भी इसकी पेरेंट कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयर में गिरावट है। बजाज फिनसर्व का शेयर भी लाल निशान में है

अपडेटेड Sep 16, 2024 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
PNB हाउसिंग फाइनेंस और LIC ​हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में बिकवाली का दबाव है।

LIC Housing Finance Share Price: 16 सितंबर को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों को 7 प्रतिशत तक की मार झेलनी पड़ी। शेयर बाजार में कॉम्पिटीटर बजाज हाउसिंग फाइनेंस की ब्लॉक​बस्टर लिस्टिंग को इस गिरावट की अहम वजह माना जा रहा है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर अपने IPO के अपर प्राइस बैंड 70 रुपये से 114 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुआ। इसके बाद 10 प्रतिशत का उछाल आया और 165 रुपये पर अपर सर्किट लग गया।

Bajaj Housing Finance के 6,560 करोड़ रुपये के IPO को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और यह 63.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वर्षों बाद बजाज ग्रुप की कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई है।

PNB हाउसिंग फाइनेंस और LIC ​हाउसिंग फाइनेंस में कितनी बिकवाली


पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बीएसई पर हरे निशान में 1154.10 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत तक लुढ़का और 1052.10 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 6.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1061.80 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 27600 करोड़ रुपये पर है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 728.35 रुपये पर खुला। फिर इसने पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत टूटकर 678.10 रुपये का लो छुआ। कारोबार खत्म होने पर शेयर 680.55 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 37400 करोड़ रुपये पर है।

एक रिसर्च के मुताबिक, भारत के हाउसिंग फाइनेंस मार्केट के 2024 से लेकर 2033 तक 24.1% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ने की उम्मीद है। 2024 में इस मार्केट की वैल्यूएशन 385.14 अरब रुपये पर पहुंचने का अनुमान है।

HDFC Bank 19 अक्टूबर को जारी करेगा Q2 नतीजे, इनसाइडर्स के लिए ट्रेडिंग विंडो कब से कब तक रहेगी क्लोज

बजाज फाइनेंस का शेयर भी टूटा

उम्मीद की जा रही थी कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस की अच्छी लिस्टिंग से इसकी पेरेंट कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयर में तेजी आएगी। लेकिन 16 सितंबर को इसमें 3 प्रतिशत की गिरावट है। शेयर बीएसई पर 7342.10 रुपये पर बंद हुआ। बजाज फिनसर्व का शेयर भी 2 प्रतिशत लुढ़का है और 1858.05 रुपये पर सेटल हुआ है। शुक्रवार, 13 सितंबर को ये दोनों शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए थे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।