LIC IPO : भारत सरकार ने रेगुलेटर्स से लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस की जल्द समीक्षा करने के लिए कहा है। इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सरकारी सूत्रों ने कहा कि सरकार देश के सबसे बड़े IPO से जुड़ी दिक्कतों को मार्च के अंत तक दूर कर लेना चाहती है। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से अपनी जांच की प्रक्रिया को तीन हफ्ते से कम समय में पूरा करने के लिए कहा गया है, जिसमें आम तौर पर 75 दिन का समय लगता है।
