स्टॉक मार्केट्स में पिछले कई महीनों से जारी तेजी में रिटेल इनवेस्टर्स की बड़ी भूमिका रही है। म्यूचुअल फंड्स के सिप के जरिए हर महीने मार्केट में काफी निवेश हो रहा है। क्या सिप से होने वाला निवेश आगे भी जारी रहेगा? अभी मार्केट में कहां निवेश करने पर अच्छी कमाई होगी? मनीकंट्रोल ने एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट के को-चीफ इनवेस्टमेंट अफसर निखिल रूंगटा से इन बातचीत में इन सवालों के जवाब पूछे। उनसे ऑटो सेक्टर में निवेश की संभावनाओं के बारे में भी बातचीत की।