Get App

LIC Shares पहली बार ₹1000 के पार, मार्केट कैप ने छुआ ₹6 लाख करोड़ का लेवल

LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के शेयरों में आज जोरदार तेजी दिख रही है। पहली बार इसके शेयरों ने 1000 रुपये का लेवल पार किया है और इसका मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा भी हो गया। इंट्रा-डे में यह 1027.05 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था। करीब दो साल पहले मई 2022 में इसके शेयर 949 रुपये के भाव पर जारी हुए थे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 4:31 PM
LIC Shares पहली बार ₹1000 के पार, मार्केट कैप ने छुआ ₹6 लाख करोड़ का लेवल
LIC ने अभी हाल ही में ऐलान किया था कि यह आने वाले महीनों में तीन से चार प्लान और लॉन्च करेगी ताकि नए बिजनेस प्रीमियम की ग्रोथ दोहरे अंकों में हो।

LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के शेयरों में आज जोरदार तेजी दिख रही है। पहली बार इसके शेयरों ने 1000 रुपये का लेवल पार किया है और इसका मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा भी हो गया। दिन के आखिरी में BSE पर यह 5.90 फीसदी की मजबूती के साथ 1000.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1027.05 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था। इसका फुल मार्केट कैप 6,36,832.39 करोड़ रुपये है। करीब दो साल पहले मई 2022 में इसके शेयर 949 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। हालांकि रिटेल इनवेस्टर्स और एंप्लॉयीज को हर शेयर 45 रुपये जबकि पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये के डिस्काउंट पर मिला था।

LIC है देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली PSU 

एलआईसी के शेयरों की तेजी ने तो पिछले महीने जनवरी में ही इसे मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी बना दिया था। अभी की बात करें तो SBI का मार्केट कैप 5.79 लाख करोड़ रुपये है तो एलआईसी का मार्केट कैप 6.37 लाख करोड़ रुपये है। एसबीआई के शेयर आज कमजोर हुए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें