LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के शेयरों में आज जोरदार तेजी दिख रही है। पहली बार इसके शेयरों ने 1000 रुपये का लेवल पार किया है और इसका मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा भी हो गया। दिन के आखिरी में BSE पर यह 5.90 फीसदी की मजबूती के साथ 1000.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1027.05 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था। इसका फुल मार्केट कैप 6,36,832.39 करोड़ रुपये है। करीब दो साल पहले मई 2022 में इसके शेयर 949 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। हालांकि रिटेल इनवेस्टर्स और एंप्लॉयीज को हर शेयर 45 रुपये जबकि पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये के डिस्काउंट पर मिला था।