Get App

Listed Bitcoin Company: ट्रंप के बेटे की बिटकॉइन कंपनी अमेरिकी मार्केट में लिस्टेड, फटाफट पैसे हो गए डबल

Listed Bitcoin Company: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के बेटों की बिटकॉइन कंपनी अमेरिकी स्टॉक मार्केट में नास्डाक (Nasdaq) पर लिस्ट हो गई है। आज से अमेरिकन बिटकॉइन कॉरपोरेशन (American Bitcoin Corporation) के शेयरों की ट्रेडिंग शुरू हो गई है। लिस्टिंग के थोड़ी ही देर में इसके भाव में दोगुने से अधिक हो गए। चेक करें कंपनी के बारे में डिटेल्स से

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 11:02 PM
Listed Bitcoin Company: ट्रंप के बेटे की बिटकॉइन कंपनी अमेरिकी मार्केट में लिस्टेड, फटाफट पैसे हो गए डबल
Listed Bitcoin Company: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटों की बिटकॉइन कंपनी के शेयरों की आज अमेरिकी स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई है।

Listed Bitcoin Company: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटों की बिटकॉइन कंपनी के शेयरों की आज अमेरिकी स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई है। एरिक ट्रंप (Eric Trump) और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (Donald Trump Junior) के निवेश वाली बिटकॉइन ट्रेजरी और माइनिंग कंपनी अमेरिकन बिटकॉइन कॉरपोरेशन (American Bitcoin Corporation) की नास्डाक (Nasdaq) पर ट्रेडिंग शुरू हुई। न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक यह लिस्टिंग ट्रंप फैमिली के निवेश वाले क्रिप्टो वेंचर के ग्रिफॉन डिजिटल माइनिंग (Gryphon Digital Mining) के साथ विलय के बाद आई है। नास्डाक पर लिस्टिंग को लेकर अमेरिकन बिटकॉइन के को-फाउंडर और चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर एरिक ट्रम्प ने कहा कि यह बिटकॉइन को अमेरिकी कैपिटल मार्केट के मूल में लाने में एक माइलस्टोन है।

American Bitcoin Corp के बारे में

मार्च 2025 में एरिक ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने एक और साझेदार हट 8 के साथ मिलकर अमेरिकन बिटकॉइन कॉर्प को शुरू किया था। न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसका उद्देश्य दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे कुशल प्योर-प्ले बिटकॉइन माइनर बनने का है। यह कंपनी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका में क्रिप्टोकरेंसीज से जुड़े कानूनों को लेकर तेजी से काम हो रहा है। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था और उन्होंने क्रिप्टो को समर्थन दिया था।

अब डोनाल्ड ट्रंप के बेटे की बिटकॉइन कंपनी है तो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आलोचक क्रिप्टो इंडस्ट्री को बढ़ावा देने की उनकी मुहिम को हितों के टकराव का मामला बता रहे हैं। हालांकि इसे लेकर सरकार ने कुछ नहीं कहा है और सभी आरोपों से इनकार किया है। वहीं दूसरी तरफ हट 8 के सीईओ ने न्यूज एजेंसी रायटर्स से बातचीत में कहा कि कंपनी के बिजनेस का सरकार से कोई लेना-देना नहीं है और एरिक ट्रम्प की भागीदारी मुख्य रूप से रणनीति में थी, जैसे कि बिटकॉइन माइनिंग, नई साइट का विकास और ट्रेजरी रणनीति। अमेरिकन बिटकॉइन कॉर्प के मुताबिक वह न्यूयॉर्क, अल्बर्टा और टेक्सास में हट 8 कॉर्प की मशीनरी का इस्तेमाल करके बिटकॉइन जमा करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें