Stock Market Highlight:सेंसेक्स- निफ्टी 1% से ज्यादा की बढ़त पर बंद हुए
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी 1% से ज्यादा की बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। डिफेंस, तेल-गैस, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही जबकि फार्मा, PSE, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। ऑटो, मेटल, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही।
Reliance Industries, SBI, M&M, Bharat Electronics Sun Pharma, JSW Steel निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Shriram Finance, HCL Technologies, Eternal, UltraTech Cement, HUL निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा। आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुआ। मेटल , रियल्टी, ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1-3 फीसदी चढ़ा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1005.84 अंक यानी 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 80,218.37 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 289.15 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 24,328.50 के स्तर पर बंद हुआ।