Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 28, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlight:सेंसेक्स 1006 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,300 के ऊपर हुआ बंद, डिफेंस, बैंक शेयरों में दिखी अच्छी तेजी

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1005.84 अंक यानी 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 80,218.37 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 289.15 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 24,328.50 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी 1% से ज्यादा की बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। डिफेंस, तेल-गैस, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही जबकि फार्मा, PSE, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। ऑटो, मेटल, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही। Reliance Industries, SBI, M&M, Bharat Electronics Sun Pharma, JSW St

 Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी 1% से ज्यादा की बढ़त पर बंद हुआ।
Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी 1% से ज्यादा की बढ़त पर बंद हुआ।
APRIL 28, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlight:सेंसेक्स- निफ्टी 1% से ज्यादा की बढ़त पर बंद हुए

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी 1% से ज्यादा की बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। डिफेंस, तेल-गैस, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही जबकि फार्मा, PSE, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। ऑटो, मेटल, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही।

Reliance Industries, SBI, M&M, Bharat Electronics Sun Pharma, JSW Steel निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Shriram Finance, HCL Technologies, Eternal, UltraTech Cement, HUL निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा। आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुआ। मेटल , रियल्टी, ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1-3 फीसदी चढ़ा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1005.84 अंक यानी 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 80,218.37 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 289.15 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 24,328.50 के स्तर पर बंद हुआ।

    APRIL 28, 2025 / 3:30 PM IST

    TVS MOTOR Q4: कंसो मुनाफा 386 करोड़ रुपये से बढ़कर 648 करोड़ रुपये पर पहुंचा

    कंसो मुनाफा 386 करोड़ रुपये से बढ़कर 648 करोड़ रुपये पर पहुंचा है जबकि कंसो आय 9,942 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,542 करोड़ रुपये पर आया। कंसो EBITDA 1,464 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,921 करोड़ रुपये पर आया। कंसो EBITDA मार्जिन 14.7% से बढ़कर 16.6% पर रहा।

      APRIL 28, 2025 / 3:02 PM IST

      Aditya Birla Sun Life AMC: मुनाफा 208 करोड़ रुपये से बढ़कर 228 करोड़ रुपये पर रहा

      कंसो मुनाफा 208 करोड़ रुपये से बढ़कर 228 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 366 करोड़ रुपये से बढ़कर `429 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA 206 करोड़ रुपये से बढ़कर `244 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 56.3% से बढ़कर 56.9% पर रहा। FY25 के लिए `24/sh डिविडेंड का ऐलान किया।

        APRIL 28, 2025 / 3:00 PM IST

        Stock Market Live Updates: KOPRAN में महाराष्ट्र API यूनिट को US FDA की ओर से कोई आपत्ति जारी नहीं हुआ

        महाराष्ट्र API यूनिट को US FDA की ओर से कोई आपत्ति जारी नहीं हुआ। 21 से 25 अप्रैल के बीच यूनिट की जांच हुई थी।

          APRIL 28, 2025 / 2:56 PM IST

          Stock Market Live Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज पर जेफरीज की राय

          जेफरीज ने आरआईएल के लिए टारगेट प्राइस 1660 रुपए दिया है और स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरजे का कहना है कि कंपनी की कंसोलीडेटेड EBITDA, JEFe से थोड़ा आगे रहा है। जबकि रिटेल/O2C 4%/2% आगे रहा है। कोर रिटेल में 15.6% की बढ़त हुई है क्योंकि 'स्ट्रीमलाइनिंग' पूरी हो गई है। जियो की सुधरती FCF प्रोफ़ाइल और होम ब्रॉडबैंड ट्रैक्शन पॉजिटिव रहे हैं। O2C के मुनाफे को रिफाइनिंग से सपोर्ट मिला है।, हालांकि, वित्त वर्ष 2026 की आउटलुक कमजोर है। रिटेल में आगे ग्रोथ की उम्मीद है। टैरिफ ग्रोथ और Jio की संभावित लिस्टिंग वित्त वर्ष 2026 के लिए अच्छे ट्रिगर हो सकते हैं।

            APRIL 28, 2025 / 2:43 PM IST

            IDBI Bank Q4: मुनाफा 1,628 करोड़ रुपये से बढ़कर `2,051 करोड़ रुपये पर रहा

            मुनाफा 1,628 करोड़ रुपये से बढ़कर `2,051 करोड़ रुपये पर रहा जबकि NII 3,687 करोड़ रुपये से घटकर 3,290 करोड़ रुपये पर रही। ग्रॉस NPA 7,634.8 करोड़ रुपये से घटकर `6,695.2 करोड़ रुपये पर आया। नेट NPA 365.5 करोड़ रुपये से घटकर 337.3 करोड़ रुपये पर रहा। ग्रॉस NPA 3.57% से घटकर 2.98% पर रहा।

              APRIL 28, 2025 / 2:12 PM IST

              Stock Market Live Updates: कल आएंगे बजाज फाइनेंस के नतीजे

              कल बजाज फाइनेंस के Q4 नतीजे आएंगे। मुनाफे में 18% तो ब्याज से कमाई में 23% का उछाल संभव है। साथ ही शेयर के बोनस और SPLIT पर बाजार की नजर रहेगी। साथ ही ट्रेंट, BPCL और अंबुजा सीमेंट के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                APRIL 28, 2025 / 1:48 PM IST

                Stock Market Live Updates: आरबीएल बैंक का शेयर 10% से ज्यादा उछला

                आरबीएल बैंक का शेयर 28 अप्रैल को 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ वायदा का टॉप गेनर बना हुआ है। चौथी तिमाही में RBL बैंक का मुनाफा 80% से ज्यादा घटा है लेकिन बैंक ने Q4 नतीजों के साथ गाइडेंस शानदार दिया है। बैंक ने FY26 के लिए 16-17% लोन ग्रोथ गाइडेंस दिया है। FY26 में बैंक ने MFI सेगमेंट में स्लिपेज घटने की संभावना जताई है। यहीं वजह है कि आज शेयर को पंख लग गए है। वहीं ब्रोकरेज की हरी झंडी ने भी स्टॉक को आज का "हीरो ऑफ द डे" बना दिया है।

                  APRIL 28, 2025 / 1:25 PM IST

                  Stock Market Live Updates: श्रीराम फाइनेंस पर क्या है नुवामा की राय

                  चौथी तिमाही में गिरावट के बावजूद, ब्रोकरेज नुवामा ने स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज ने कंपनी की लॉन्ग टर्म संभावनाओं में भरोसा जताते हुए अपने टारगेट प्राइस को 720 रुपये से बढ़ाकर 760 रुपये कर दिया। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में कंपनी के NIM में सुधार होगा और यह 8.5–8.6 फीसदी पर रह सकता है। वहीं, AUM में 15 फीसदी की ग्रोथ मुमकिन है।

                    APRIL 28, 2025 / 1:19 PM IST

                    Stock Market Live Updates: डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी

                    भारत-फ्रांस के बीच आज राफेल डील से डिफेंस में जोश नजर आ रहा है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स साढ़े 3 फीसदी चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। साथ ही HAL, पारस डिफेंस, गार्डन रीच और भारत डाइनेमिक्स 6-11 परसेंट भागे है। भारत-पाक तनाव के चलते भी डिफेंस शेयरों पर खास नजर है । आज PM मोदी से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मिले।

                      APRIL 28, 2025 / 1:04 PM IST

                      Stock Market Live Updates: श्रीराम फाइनेंस के शेयर 8% से ज्यादा टूटा

                      वित्त वर्ष 2025 के लिए चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद श्रीराम फाइनेंस के शेयर सोमवार को बीएसई पर 8.5% गिरकर 600 रुपये के निचले स्तर पर आ गए। मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में श्रीराम फाइनेंस की आय में सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़त हुई है। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 2,139 करोड़ रुपये रुपए रहा है। कंपनी को मजबूत क्रेडिट मांग का फायदा मिला है।

                        APRIL 28, 2025 / 1:00 PM IST

                        KPIT TECH Q4: कंसो मुनाफा तिमाही आधार पर 187 करोड़ रुपये से बढ़कर 245 करोड़ रुपये पर आया

                        कंपनी का कंसो मुनाफा तिमाही आधार पर 187 करोड़ रुपये से बढ़कर 245 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,478 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,528 करोड़ रुपये पर रहा। 6 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी में PathPartner Tech के मर्जर को मंजूरी मिली है। कंपनी की सब्सिडियरी PathPartner Tech है।

                          APRIL 28, 2025 / 12:42 PM IST

                          Stock Market Live Updates: सेंसेक्स 80,200 के पार

                          बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 250 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई। बैंक निफ्टी करीब 1.5% चढ़ा है और यह 750 प्वाइंट ऊपर निकला है। मिडकैप करीब 1.5% चढ़ा है । सेंसेक्स में 1,000 प्वाइंट की तेजी आई और 80,200 के पार निकला है।

                            APRIL 28, 2025 / 12:26 PM IST

                            Stock Market Live Updates: मारुति सुजुकी पर नोमुरा की राय

                            नोमुरा ने मारुति सुजुकी ने "NEUTRAL" रेटिंग की राय दी है। नोमुरा का कहना है कि मार्जिन पर दबाव से रिस्क बना हुआ है, आगे नजर रहेगी । अन्य खर्चें बढ़ने से Q4 मार्जिन अनुमान से कम रहा। घरेलू ग्रोथ आउटलुक में सुस्ती संभव है, एक्सपोर्ट में ग्रोथ 20% है। मैनेजमेंट के मुताबिक FY26 में 1-2% इंडस्ट्री ग्रोथ संभव है। FY26 में मारुति सुजुकी आउटपरफॉर्म कर सकती है। यहीं वजह है कि नोमुरा ने स्टॉक पर 12886 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।

                              APRIL 28, 2025 / 12:05 PM IST

                              Stock Market Live Updates:SML Isuzu अधिग्रहण से डीलर नेटवर्क बढ़ाएंगे- महिंद्रा एंड महिंद्रा

                              महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि SML Isuzu कर्मचारियों को चिंता की जरूरत नहीं है। दोनों कंपनियों के कर्मचारी निश्चिंत रहें। हमारा दृष्टिकोण कंपनी ग्रोथ को आगे बढ़ाना है। SML Isuzu लिस्टेड कंपनी बनी रहेगी। SML Isuzu में क्षमता विस्तार पर निवेश करेंगे। ट्रक, बस सेगमेंट पर कंपनी का पॉजिटिव नजरिया है। फिलहाल किसी अन्य अधिग्रहण की कोई योजना नहीं है। SML Isuzu अधिग्रहण से डीलर नेटवर्क बढ़ाएंगे

                                APRIL 28, 2025 / 11:38 AM IST

                                Stock Market Live Updates: Reliance Industries पर जेपी म़ॉर्गन की राय

                                JPMorgan भी मानता है कि तिमाही के दौरान Relaince Retails की ग्रोथ सबसे बड़ा पॉजिटिव रहा। वैल्युएशन बेहतर होने के साथ यह निकट-अवधि में शेयर कीमत को बढ़ाने में मदद कर सकता है। हालांकि, जेपी मॉर्गन ने कहा कि ऊंचा कैपेक्स एक चिंता का विषय है, हालांकि उसने ₹1,530 के प्राइस टारगेट के साथ शेयर पर अपनी "Overweight" स्थिति बनाए रखी है।

                                  APRIL 28, 2025 / 11:34 AM IST

                                  Stock Market Live Updates: CITI ON RBL BANK

                                  आरबीएल बैंक पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज काकहना है कि JGL और क्रेडिट कार्ट पोर्टफोलिोय में स्ट्रेस घटा है। 4.7% के साथ स्लिपेजेज से पॉजिटिव सरप्राइज दिया है। बैंक ने JLG के लिए प्रोविजनिंग बढ़ाया है। सिटी ने बैंक के लिए 230 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।

                                    APRIL 28, 2025 / 11:25 AM IST

                                    Stock Market Live Updates: IGL पर सीएलएसए की राय

                                    IGL पर सीएलएसए ने 220 रुपये का टारगेट दिया है। सीएलएसए का कहना है कि Q4 में अनुमान से बेहतर `350 Cr का मुनाफा हुआ। एक मुश्त प्रोविजन हटा दें तो भी मुनाफा 5% ज्यादा है। वॉल्यूम ग्रोथ FY25 के गाइडेंस से कमजोर रहे।

                                      APRIL 28, 2025 / 11:03 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: Reliance Industries पर जेफरीज की राय

                                      Jefferies ने Reliance Industries पर ₹1,660 का प्राइस टारगेट रखते हुए "BUY" रेटिंग बनाए रखा है, जिसमें जियो के फ्री कैश फ्लो प्रोफाइल और होम ब्रॉडबैंड में ग्रोथ को पॉजिटिव रहा। कारोबारी साल 2026 में रिटेल में आगे की ग्रोथ, टैरिफ ग्रोथ और जियो की संभावित लिस्टिंग रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए प्रमुख ट्रिगर्स हो सकते हैं।

                                        APRIL 28, 2025 / 10:27 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: SML डील से चढ़ा M&M, SML ISUZU में 10% का लगा लोअर सर्किट

                                        बाजार को M&M के SML ISUZU को खरीदने की डील पसंद आई। M&M डेढ़ परसेंट ऊपर, लेकिन SML ISUZU में 10% का लोअर सर्किट लगा। M&M ने कहा सौदे से बस और ट्रक सेगमेंट में कंपनी की स्थिति मजबूत होगी। लिस्टेड कंपनी के तौर पर SML ISUZU बनी रहेगी।

                                          APRIL 28, 2025 / 10:15 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:सरकारी बैंक, फार्मा, रियल्टी चढ़े

                                          सरकारी बैंकों में आज जोरदार खरीदारी नजर आ रही है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स डेढ़ परसेंट चढ़ा है। फार्मा और रियल्टी में भी रौनक देखने को मिल रही है, लेकिन IT शेयरों में आज मुनाफावसूली दिख रही है।

                                            APRIL 28, 2025 / 10:07 AM IST

                                            Stock Market Live Updates: दमदार नतीजों से RIL करीब तीन परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर

                                            दमदार नतीजों से RIL करीब तीन परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। मुनाफा बढ़कर 19,407 करोड़ रुपए पहुंचा है। रिटेल और जियो का भी बेहतर प्रदर्शन रहा। वहीं जियो का ARPU 13% उछलकर 206 रुपये पहुंचा। बोर्ड ने अनंत अंबानी की एक मई से EXECUTIVE DIRECTOR के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी ।

                                              APRIL 28, 2025 / 10:03 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: दिन के ऊपरी स्तर पर बाजार

                                              बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कामकाज कर रहा है। बैंक निफ्टी 55,100 के पार निकला है। वहीं सेंसेक्स 700 अंकों की बढ़त के साथ 79,890.95 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 24250 के करीब कामकाज करता दिखाई दे रहा है।

                                                APRIL 28, 2025 / 9:41 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: यूएस बॉन्ड यील्ड

                                                सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी और अमेरिकी 2-ईयर बांड पर मिलने वाला प्रतिफल मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। फिलहाल 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 4.24 फीसदी पर और 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 3,76 फीसदी पर दिख रहा है।

                                                  APRIL 28, 2025 / 9:40 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates: डॉलर इंडेक्स

                                                  सोमवार को डॉलर की मजबूत शुरुआत हुई है। निवेशक की नजर आर्थिक आंकड़ों से भरे एक सप्ताह पर लगी हुई है। इन आंकड़ों से यह पता चल सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर का कितना असर दिख रहा है।

                                                    APRIL 28, 2025 / 9:34 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:आज किन कंपनियों के Q4 नतीजे?

                                                    निफ्टी से आज UltraTech Cement के नतीजे जारी होंगे। वायदा बाजार से Adani Green, Adani Total Gas, IRFC, KPIT Tech, Oberoi Realty, PNB Housing और TVS Motor के नतीजे जारी होंगे। इसके अलावा कैश मार्केट से AWL Agri business, Central Bank, Go Digit, Hatsun Agro, IDBI Bank, Sanghi Industries, Shree Digvijay Cement, TVS Holdings और UCO Bank के नतीजे जारी होंगे।

                                                      APRIL 28, 2025 / 9:22 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates: आज से खुला एथर एनर्जी का IPO

                                                      आज से एथर एनर्जी का 2,981 करोड़ का IPO खुल रहा है। प्राइस बैंड 304 से 321 रुपये है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1,340 करोड़ रुपये जुटाए।

                                                        APRIL 28, 2025 / 9:18 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: सेंसेक्स 330 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,100 के ऊपर खुला

                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 359.92 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 79,599.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 80.90 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 24,123.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                          APRIL 28, 2025 / 9:06 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 65.78 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 79,278.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 47.10अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 24,067.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                            APRIL 28, 2025 / 9:00 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: RBL बैंक का मुनाफा 80% घटा

                                                            चौथी तिमाही में RBL बैंक का मुनाफा 80% से ज्यादा घटा। ब्याज से कमाई भी 2% से ज्यादा घटी है। हालांकि असेट क्वॉलिटी में सुधार दिखा। वहीं IDFC First Bank के रिजल्ट भी अनुमान से कमजोर रहे। प्रॉफिट 58% घटा। हालांकि ब्याज से कमाई करीब 10% बढ़ी।

                                                              APRIL 28, 2025 / 8:52 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                              अनुज सिंघल ने कहा कि पहला रजिस्टेंस 24,200-24,300 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,350-24,400 (पिछले हफ्ते का हाई) पर है। वहीं पहला सपोर्ट 24,050 (200 DMA, न्यूट्रल जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 23,800-23,900 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर है। देखना होगा गैपअप टिकेगा या नहीं। पहले घंटे अगर गैपअप टिका तो दिन के निचले स्तरों का SL लगाकर खरीदारी करें। नहीं तो 24,050-24,100 तक की गिरावट का इंतजार करें। अगर गिरावट में खरीदारी कर रहे हैं तो 24,000 का सख्त SL लगाएं।

                                                                APRIL 28, 2025 / 8:51 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                अनुज सिंघल ने कहा कि पहला रजिस्टेंस 55,000-55,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55,300-55,500 पर है। पहला सपोर्ट 54,500-54,600 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 54,100-54,200 पर है। 54,500 तक की गिरावट को खरीदें, SL- 54,200 पर लगाए।

                                                                  APRIL 28, 2025 / 8:43 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: RIL के शानदार नतीजे

                                                                  RIL के शानदार नतीजे पेश किए। RIL की प्रॉफिट बढ़कर 19,407 करोड़ रुपए पर पहुंचा है। रिटेल और जियो का भी दमदार प्रदर्शन किया। 2025 में 10 लाख करोड़ का नेटवर्थ पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी। वहीं जियो का AVERAGE REVENUES PER USER 13% उछलकर 206 रुपये पर पहुंचा। बोर्ड ने अनंत अंबानी की एक मई से EXECUTIVE DIRECTOR के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी।

                                                                    APRIL 28, 2025 / 8:37 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: OFSS का मुनाफा 14% बढ़ा

                                                                    चौथी तिमाही में ORACLE FINANCIAL SERVICES का मुनाफा 14% बढ़ा। रेवेन्यू में भी करीब 5% की बढ़त देखने को मिली। लेकिन मार्जिन पर दबाव दिखा। वहीं टाटा टेक के प्रॉफिट में 20% का उछाल आया। फ्लैट मार्जिन रहे।

                                                                      APRIL 28, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: 22% बढ़ सकता अल्ट्राटेक का मुनाफा

                                                                      आज अल्ट्राटेक सीमेंट के नतीजे आएंगे। रेवेन्यू 10% बढ़ सकता है। मुनाफे में 22% की बढ़त संभव है। मार्जिन में भी सुधार मुमकिन है। साथ ही TVS मोटर, KPIT समेत वायदा की 7 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                                                                        APRIL 28, 2025 / 8:26 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: एंजेल वन के समीत चव्हाण की बाजार पर राय

                                                                        मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए एंजेल वन के समीत चव्हाण ने कहा कि निफ्टी ने फरवरी-मार्च के स्विंग हाई 23,900 को पार करके और 200-डे सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए)24,000 से ऊपर टिके रहते हुए तेजी की पुष्टि कर दी है। इस पिछले रेजिस्टेंस जोन के अब मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करने की उम्मीद है। वहीं, ऊपर की तरफ पहला रेजिस्टेंस 24,400 और फिर अगला रेजिस्टेंस 24,550 पर दिख रहा है। यह लेवल ऑलटाइम हाई से आई गिरावट का 61.8 फीसदी रिट्रेसमेंट दिखाता है। उन्होंने ट्रेडरों को पॉजिटिव रुझान बनाए रखने और अहम सपोर्ट की ओर आने वाली किसी गिरावट का उपयोग खरीद के मौके के रूप में करने की सलाह दी है।

                                                                          APRIL 28, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: SML Isuzu में 59% हिस्सा खरीदेगी M&M

                                                                          CNBC-आवाज़ की खबर पर मुहर लगी। SML ISUZU में M&M 59% हिस्सा खरीदेगी। 650 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 555 करोड़ रुपए में सौदा होगा। वहीं M&M 26% हिस्से के लिए करीब 1,555 के भाव पर ओपन ऑफर लाएगी। अधिग्रहण से ट्रक, बस सेगमेंट मजबूत कंपनी होगी।

                                                                            APRIL 28, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: 25 अप्रैल को कैसे रही थी बाजार की चाल

                                                                            भारतीय इक्विटी इंडेक्स 25 अप्रैल को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 24,000 के आसपास रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 588.90 अंक या 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 79,212.53 पर और निफ्टी 207.35 अंक या 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 24,039.35 पर बंद हुआ।

                                                                              APRIL 28, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates: RIL के शानदार नतीजे

                                                                              RIL के शानदार नतीजे पेश किए। RIL की प्रॉफिट बढ़कर 19,407 करोड़ रुपए पर पहुंचा है। रिटेल और जियो का भी दमदार प्रदर्शन किया। 2025 में 10 लाख करोड़ का नेटवर्थ पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी। वहीं जियो का AVERAGE REVENUES PER USER 13% उछलकर 206 रुपये पर पहुंचा। बोर्ड ने अनंत अंबानी की एक मई से EXECUTIVE DIRECTOR के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी।

                                                                                APRIL 28, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।