Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav AUGUST 01, 2023 / 3:40 PM IST

Closing Bell: वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में हुए बंद, आईटी, मेटल शेयर चमके

Closing Bell: Coal India, NTPC, Tech Mahindra, HCL Technologies और LTIMindtree निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Power Grid Corp, Hero MotoCorp , Apollo Hospitals, Bajaj Finserv और Adani Ports निफ्टी का टॉप लूजर रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 68.36 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 66,459.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 20.25 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 19733.55 के स्तर पर बंद हुआ।

Closing Bell: फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार मेंउतार-चढ़ाव देखने को मिला। वौलेलिटी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। वहीं मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई। स्मॉलकैप इंडेक्स से जुड़े शेयरों में खरीदारी रही। इस बीच IT, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, इंफ्रा शेयरों में दबाव रहा जबकि FMCG, एनर्जी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।Coal India, NTPC, Tech Mahin

Stock Market LIVE Updates
Stock Market LIVE Updates
AUGUST 01, 2023 / 3:36 PM IST
Closing Bell:वौलेलिटी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई
फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार मेंउतार-चढ़ाव देखने को मिला। वौलेलिटी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। वहीं मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई। स्मॉलकैप इंडेक्स से जुड़े शेयरों में खरीदारी रही। इस बीच IT, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, इंफ्रा शेयरों में दबाव रहा जबकि FMCG, एनर्जी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
Coal India, NTPC, Tech Mahindra, HCL Technologies और LTIMindtree निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Power Grid Corp, Hero MotoCorp , Apollo Hospitals, Bajaj Finserv और Adani Ports निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिला। जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटा है। वहीं आईटी इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा जबकि मेटल इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिला।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 68.36 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 66,459.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 20.25 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 19733.55 के स्तर पर बंद हुआ।
    AUGUST 01, 2023 / 3:31 PM IST
    GODREJ AGROVET Q1:मुनाफा 82.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 105 करोड़ रुपये पर पहुंचा
    कंसो मुनाफा 82.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 105 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 2509 करोड़ रुपये से बढ़कर 2510 करोड़ रुपये पर रही है ।
      AUGUST 01, 2023 / 3:27 PM IST
      WELSPUN ENT Q1: मुनाफा 49 करोड़ रुपये से बढ़कर 93 करोड़ रुपये पर पहुंचा
      कंसो मुनाफा 49 करोड़ रुपये से बढ़कर 93 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 690 करोड़ रुपये से बढ़कर 699 करोड़ रुपये पर रही है । EBITDA 36 करोड़ रुपये से बढ़कर 105 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 5.2% से बढ़कर 15.1% पर रहा।
        AUGUST 01, 2023 / 3:26 PM IST
        Stock Market LIVE Updates:ARVIND SMARTSPACES ने अहमदाबाद में 2 नए टाउनशिप प्रोजेक्ट लॉन्च किए, शेयर 11% से ज्यादा भागा
        अहमदाबाद में 2 नए टाउनशिप प्रोजेक्ट लॉन्च किए है। अहमदाबाद में 704 एकड़ के 2 टाउनशिप प्रोजेक्ट से `2,300 Cr आय का अनुमान किया है। फिलहाल ARVIND SMARTSPACES का शेयर एनएसई पर 30.45 रुपये यानी 11.38 फीसदी की बढ़त के साथ 391 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
          AUGUST 01, 2023 / 3:19 PM IST


          J KUMAR INFRA की JV को 3,570 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

          कंपनी की JV को 3,570 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है। JV में कंपनी के ऑर्डर का हिस्सा `3,401 करोड़ रुपये है।

            AUGUST 01, 2023 / 3:16 PM IST
            ESCORTS KUBOTA Q1: मुनाफा 141 करोड़ रुपये से बढ़कर `290 करोड़ रुपये पर पहुंचा
            कंसो मुनाफा 141 करोड़ रुपये से बढ़कर `290 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 2,032 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,355 करोड़ रुपये पर रही है । EBITDA 202 करोड़ रुपये से बढ़कर 327 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 10% से बढ़कर 14% पर रहा। घरेलू ट्रैक्टर मार्केट शेयर 41 bps बढ़कर 9.7% पर रहा है। घरेलू ट्रैक्टर मार्केट शेयर 9.3%से बढ़कर 9.7% पर आ गया है।
              AUGUST 01, 2023 / 2:55 PM IST

              Maharashtra Seamless Q1: मुनाफा 47 फीसदी बढ़कर 206 करोड़ रुपये, शेयर 5% लुढ़का

              कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 140.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 206.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं आय 1334 करोड़ रुपये से घटकर 1222.9 करोड़ रुपये पर आ गई है। एबिटडा 226.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 243.9 करोड़ रुपये पर पहुंची है। एबिटडा मार्जिन 17 फीसदी से बढ़कर 19.9 फीसदी पर पहुंच गए हैं। नतीजों के बाद स्टॉक में तेज गिरावट देखने को मिली है और स्टॉक आज 5 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है।

                AUGUST 01, 2023 / 2:46 PM IST

                Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19700, 19800 और 20000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19700, 19600 और 19500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 45600, 45700 और 46000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 45600, 45500 और 45400 के स्तर पर नजर आये।

                  AUGUST 01, 2023 / 2:41 PM IST

                  PVR INOX LTD Q1: कंपनी सालाना आधार पर मुनाफे से घाटे में आई

                  कंपनी सालाना आधार पर मुनाफे से घाटे में आई है। 53 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 82 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंसो आय 981 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,304 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं EBITDA `341 करोड़ रुपये से घटकर `252 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 34.8% से घटकर 19.4% पर आ गया है।

                    AUGUST 01, 2023 / 2:25 PM IST

                    MAH SEAMLESS Q1: मुनाफा 140 करोड़ रुपये से बढ़कर 207 करोड़ रुपये पर पहुंचा


                    कंसो मुनाफा 140 करोड़ रुपये से बढ़कर 207 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 1,334 करोड़ रुपये से घटकर 1,223 करोड़ रुपये पर रही है । EBITDA 226.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 243.9 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 17% से बढ़कर 19.9% पर रहा।

                      AUGUST 01, 2023 / 2:18 PM IST

                      HFCL को RELIANCE RETAIL से 138 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला, शेयर 2% चढ़ा

                      कंपनी को RELIANCE RETAIL से 138 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। फाइबर ऑप्टिकल केबल सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है। फिलहाल HFCL का शेयर एनएसई पर 1.45 रुपये यानी 2.19 फीसदी की बढ़त के साथ 65.20 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                        AUGUST 01, 2023 / 2:07 PM IST

                        ORIENT CEMENT Q1:मुनाफा 37.4 करोड़ रुपये से घटकर 37.03 करोड़ रुपये पर पहुंचा


                        कंसो मुनाफा 37.4 करोड़ रुपये से घटकर 37.03 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 714 करोड़ रुपये से बढ़कर 825 करोड़ रुपये पर रही है । EBITDA 102 करोड़ रुपये से घटकर 99 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 14.3% से घटकर 12% पर रहा।

                          AUGUST 01, 2023 / 1:53 PM IST
                          TTK HEALTHCARE Q1:मुनाफा 601 करोड़ रुपये से घटकर 15.6 करोड़ रुपये पर पहुंचा
                          कंसो मुनाफा 601 करोड़ रुपये से घटकर 15.6 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 193 करोड़ रुपये से बढ़कर 202 करोड़ रुपये पर रही है । EBITDA 3.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 10 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 1.9% से बढ़कर 4.9% पर रहा।
                            AUGUST 01, 2023 / 1:43 PM IST
                            KPR MILL Q1: मुनाफा 227 करोड़ रुपये से घटकर 203 करोड़ रुपये पर पहुंचा
                            कंसो मुनाफा 227 करोड़ रुपये से घटकर 203 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 1,531 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,551 करोड़ रुपये पर रही है । EBITDA 314 करोड़ रुपये से घटकर 272 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 20.5% से घटकर 17.5% पर रहा।
                              AUGUST 01, 2023 / 1:30 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:Hero Motocorp चेयरमैन पवन मुंजाल के घर ED की छापेमारी

                              Hero Motocorp के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर छापेमारी की है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने CNBC-TV18 की इसकी जानकारी दी है। सूत्रों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय ने पवन मुंजाल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया है। Hero MotoCorp के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। खबर आने के कुछ समय बाद ये स्टॉक 5% की गिरावट के साथ कामकाज करते नजर आया। मार्च 2022 के बाद शेयर में ये एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से ये छापेमारी वित्तीय गड़बड़ी के मामले में की गई है।

                                AUGUST 01, 2023 / 1:07 PM IST

                                KIRLOSKAR BROS Q1: मुनाफा 15.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 63.7 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                                कंसो मुनाफा 15.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 63.7 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 784 करोड़ रुपये से बढ़कर 900 करोड़ रुपये पर रही है । EBITDA 40.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 110 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 5.2% से बढ़कर 12.2% पर रहा।

                                  AUGUST 01, 2023 / 12:56 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:जुलाई में कैसी रही मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार

                                  एसएंडपी ग्लोबल (S&P Global) के एक हालिया सर्वे के अनुसार, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स यानी पीएमआई (PMI) का आंकड़ा जुलाई में थोड़ा कम होकर 57.7 पर आ गया है। मालूम हो कि यह लगातार दूसरा महीना है जब मैन्यूफैक्चरिंग PMI में गिरावट दर्ज की गई है। इससे पिछले महीने यानी जून 2023 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का पीएमआई घटकर 57.8 पर रहा था।

                                    AUGUST 01, 2023 / 12:40 PM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:विदेशों से ऑपरेट होने वाली ऑनलाईन गेमिंग कंपनियों पर कसेगा नकेल

                                    विदेशी ऑनलाईन गेमिंग कंपनियों के लिए GST रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य, सूत्रों के मुताबिक रियल मनी गेमिंग में शामिल ऑफशोर कंपनियों को देश में एक कंप्लायंस अधिकारी भी नियुक्त करना पड़ेगा। बुधवार को जीएसटी कौंसिल की बैठक होने जा रही है जिसमें Face Value का Definition तय करने के साथ 28% GST लगाने के लिए नियम-कानून में बदलाव को मंजूरी दी जा सकती है।

                                      AUGUST 01, 2023 / 12:35 PM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ब्रुकफील्ड के साथ किया करार

                                      रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट ने मंगलवार (1 अगस्त) को ऑस्ट्रेलिया में रिन्यूएबल एनर्जी और डीकार्बनाइजेशन इक्विपमेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक समझौता (MoU) किया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस करार का मकसद ऑस्ट्रेलिया को फोटोवोल्टिक मॉड्यूल, लॉन्ग ड्यूरेशन और पवन ऊर्जा के लिए कंपोनेंट्स जैसे क्लीन एनर्जी इक्विपमेंट्स का स्थानीय स्तर पर उत्पादन करना । इसमें आगे कहा गया है कि इससे ऑस्ट्रेलिया को भविष्य में नेट जीरो एमिशन की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी।

                                        AUGUST 01, 2023 / 12:18 PM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: MARUTI SUZUKI पर नोमुरा की राय

                                        नोमुरा ने मारुति पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 10422 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि स्टाफ और अन्य ओवरहेड्स से मार्जिन के मोर्चे पर निराशा दिखी है। ASPs को लाभ पहुंचाने के लिए मिक्स में सुधार किया गया। बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए छोटी कारें और डिस्काउंट में बढ़ोत्तरी हुई। वित्त वर्ष 2024 में समग्र बाजार हिस्सेदारी 42% पर स्थिर रहने की उम्मीद है। इसकी वजह ये है कि SMG एक Zero-EBIT कंपनी है। इसलिए ट्रांजेक्शन से EBIT पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वैल्यूएशन में नकद व्यय या 4% की कटौती को शामिल किया गया है।

                                          AUGUST 01, 2023 / 11:55 AM IST

                                          ADANI TRANSMISSION Q1: मुनाफा 186 करोड़ रुपये से घटकर 175 करोड़ रुपये पर रहा

                                          कंपनी का कंसो मुनाफा 186 करोड़ रुपये से घटकर 175 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 3,132 करोड़ रुपये से बढ़कर `3,634 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं कंसो EBITDA 670 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,574 करोड़ रुपये पर रहा है। कंसो EBITDA मार्जिन 21.4% से बढ़कर 42.9% पर रहा है।

                                            AUGUST 01, 2023 / 11:47 AM IST
                                            BERGER PAINTS का 9 अगस्त को बोनस इश्यू पर विचार
                                            बोर्ड 9 अगस्त को बोनस इश्यू पर विचार करेगा। 9 अगस्त को बोर्ड बैठक होगी। बोनस इश्यू पर बोर्ड विचार करेगा। कंपनी 9 अगस्त को Q1 नतीजे भी जारी करेगी।
                                              AUGUST 01, 2023 / 11:47 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:सरकार ने Cochin Shipyard 'शेड्यूल B' CPSE से अपग्रेड कर 'शेड्यूल A' में कर दिया, शेयर 2% भागा

                                              सरकार ने इस कंपनी 'शेड्यूल B' CPSE से अपग्रेड कर 'शेड्यूल A' में कर दिया है। कंपनी की मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और ऑपरेशनल एफिशिएंसी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इस अपग्रेडेशन के बाद कंपनी में सीनियर मैनेजमेंट की संख्या में बढ़ोतरी होने की भी उम्मीद है। फिलहाल Cochin Shipyard का शेयर एनएसई पर 16.90 रुपये यानी 2.47फीसदी की बढ़त के साथ 685.60 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                AUGUST 01, 2023 / 11:25 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:Navin Fluorine ने CDMO कारोबार के CEO पद से रवि वेंकटरमण ने इस्तीफा दिया, शेयर 1% से ज्यादा भागा

                                                CDMO कारोबार के CEO पद से रवि वेंकटरमण ने इस्तीफा दे दिया है जो कि 30 सिंतबर 2023 से लागू होगा। फिलहाल Navin Fluorine का शेयर एनएसई पर 57.60 रुपये यानी 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 4322.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                  AUGUST 01, 2023 / 11:14 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:Equitas Small Finance Bank पर HSBC की राय

                                                  HSBC ने Equitas Small Finance Bank पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 123 रुपये का लक्ष्य दिया है। मध्यम अवधि में 2% RoA पूरा हो सकता है । गाइडेंस के मुकाबले क्रेडिट कॉस्ट में बेहतर लचीलापन से बड़ा फायदा संभव है। कारोबारी साल 2024 के लिए EPS अनुमान में 7.6% की कटौती की है। कारोबारी साल 2024 के लिए EPS अनुमान में 4.7% की कटौती की है।

                                                    AUGUST 01, 2023 / 10:53 AM IST
                                                    Stock Market LIVE Updates:L&T को 2,500- 5,000 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला
                                                    हैवी सिविल इंफ्रा बिजनेस के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को 2,500- 5,000 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला है। L&T कंस्ट्रक्शन को कई ऑर्डर मिले है। फिलहाल L&T का शेयर एनएसई पर 21.70 रुपये यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 2660.90 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                                      AUGUST 01, 2023 / 10:49 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:Petronet LNG पर नोमुरा की राय

                                                      नोमुरा ने पेट्रोनेट एलएनर्जी पर न्यूट्रल रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 260 रुपये का लक्ष्य दिया है। स्पॉट LNG कीमतें कम रहने से छोटी अवधि में आउटलुक पॉजिटिव है। दाभोल टर्मिनल पर ब्रेकवॉटर से कंपनी ने किसी जोखिम का जिक्र नहीं किया है। FY25 P/E 9.9 गुना के साथ वैल्युएशन महंगा है । स्टॉक का डिविडेंड यील्ड 5% के साथ आकर्षक है।

                                                        AUGUST 01, 2023 / 10:26 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:Maruti Suzuki पर CLSA की राय

                                                        सीएलएसए ने मारुति सुजुकी पर बिकवाली की राय दी है और स्टॉक के लिए 8796 रुपये का टारगेट दिया है। स्टाफ और मार्केटिंग खर्च बढ़ने से पहली तिमाही में EBITDA अनुमान से कमजोर रहा। वॉल्यूम रन-रेट अनुमान से कमजोर है। कारोबारी साल 2024-25 के लिए वॉल्यूम एजम्पशंस 3% तक कम होगा। कंपनी Suzuki गुजरात प्लांट को खरीद रही है। अगर कैश में डील होती है तो कारोबारी साल 2025 के लिए अन्य इनकम में 900 करोड़ रुपए की कमी संभव है।

                                                          AUGUST 01, 2023 / 10:16 AM IST

                                                          EaseMyTrip तीन ट्रैवल टेक कंपनियों में कुल 51% हिस्सा अधिग्रहण करेगी, शेयर 1% से ज्यादा भागा


                                                          तीन ट्रैवल टेक कंपनियों में कुल 51% हिस्सा अधिग्रहण करेगी।ये तीनों कंपनियां Guideline Group, Tripshope Online और Dook Travels हैं। फिलहाल EaseMyTrip का शेयर एनएसई पर 0.55 रुपये यानी 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ 41.10 रुपये के आसपास कारोबार कर र

                                                            AUGUST 01, 2023 / 10:00 AM IST

                                                            Mahindra & Mahindra: महिंद्रा रिसर्च वैली में EV बैटरी टेस्टिंग फैसिलिटी सेटअप कर रही

                                                            कंपनी महिंद्रा रिसर्च वैली में EV बैटरी टेस्टिंग फैसिलिटी सेटअप कर रही है। इसके अलावा तमिलनाडु के चेय्यर में महिंद्रा SUV प्रुविंग ट्रैक पर क्रैश टेस्ट फैसिलिटी भी लगा रही है। बैटरी टेस्टिंग फैसिलिटी में 210 करोड़ रुपए और क्रैश टेस्ट लैब बनाने पर 290 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

                                                              AUGUST 01, 2023 / 9:45 AM IST
                                                              ANUPAM RASAYAN Q1: मुनाफा सालाना आधार पर 39.6 करोड़ रुपये से घटकर 38.6 करोड़ रुपये पर पहुंचा
                                                              कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 39.6 करोड़ रुपये से घटकर 38.6 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय `344 करोड़ रुपये से बढ़कर `386 करोड़ रुपये पर रही है जबकि EBITDA 98.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 101करोड़ रुपये पर रहा है। कंसो EBITDA मार्जिन 28.7% से घटकर 26.2% पर रहा है।
                                                                AUGUST 01, 2023 / 9:34 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates:Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की बाजार पर राय

                                                                श्रीकांत ने कहा कि एशियाई और यूरोपीय इंडेक्सेस में मजबूत उछाल ने स्थानीय बाजार की धारणा को मजबूत किया। हाल के सत्रों में आईटी, मेटल, पावर और तेल एवं गैस शेयरों जैसे पिटे हुए सेक्टर्स ने शानदार प्रदर्शन किया।हमारे बाजार का रंग अभी भी तेजी का है और इसलिए जब तक वैश्विक बाजारों में कोई बड़ी तबाही नहीं होती। हमें बाजार में उन्मादी बिकवाली देखने को नहीं मिलेगी। तकनीकी रूप से, निफ्टी ने 20-डे SMA (सिंपल मूविंग एवरेज) के पास सपोर्ट लिया। इंडेक्स ने तेजी से वापसी की।

                                                                श्रीकांत चौहान ने आगे कहा कि एक आशाजनक रिवर्सल मौजूदा स्तरों से आगे अपट्रेंड का संकेत दे रहा है। रुझान का अनुसरण करने वाले टेडर्स के लिए, 19650 का लेवल निर्णायक स्तर होगा। इसके ऊपर बाजार 19850-19875 तक बढ़ सकता है। दूसरी ओर 19650 के नीचे, तेजड़िये लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलना पसंद कर सकते हैं। इसके बाद निफ्टी 19600-19560 के स्तर फिर से फिसल सकता है।

                                                                  AUGUST 01, 2023 / 9:20 AM IST

                                                                  Market Open: हल्की बढ़त के साथ खुला बाजार


                                                                  भारतीय बाजार की शुरुआत आज 1 अगस्त को बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 27.94 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 66,555.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 9.55 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 19763.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                    AUGUST 01, 2023 / 9:06 AM IST

                                                                    Market At Pre-Open:प्री-ओपनिंग में बाजार मिलीजुली चाल

                                                                    प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली जुली शुरुआत देखने को मिली है। सेंसेक्स 93.65 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 66,497.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 45.85अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 19799 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                      AUGUST 01, 2023 / 8:54 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:Religare Broking के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                      अजीत मिश्रा ने कहा कि बाजार ने हफ्ते की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की। बाजार ने सहायक वैश्विक संकेतों को देखते हुए आधे प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल की। सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी धीरे-धीरे ऊपर चढ़ा। बाजार के अंत में दिन के उच्चतम स्तर 19,753.80 के स्तर पर बंद हुआ। अधिकांश सेक्टर्स में अच्छा कारोबार हुआ और बढ़त के साथ बंद हुए। इनमें मेटल, पावर और आईटी सबसे अधिक फायदे में रहे। इस बीच ब्रॉडर इंडेक्स के निरंतर बेहतर प्रदर्शन ने बाजार को मजबूती से बढ़त के साथ बंद करने में मदद की।

                                                                      मिश्रा ने आगे कहा कि यह रिबाउंड काफी हद तक अपेक्षित तर्ज पर है। लेकिन अपट्रेंड को फिर से शुरू करने के लिए हमें निफ्टी में 19,850 से ऊपर स्थिरता की आवश्यकता है। हम देख रहे हैं कि बैंकिंग, ऑटो और FMCG जैसे प्रमुख सेक्टर्स राहत की सांस ले रहे हैं। जबकि अन्य सेक्टर्स अब तेजी पकड़ रहे हैं। निवेशकों और ट्रेडर्स को तदनुसार अपनी पोजीशन की योजना बनानी चाहिए। उन्हें अनुकूल रिस्क रिवार्ड वाले शेयरों में निवेश के मौके तलाशने चाहिए।

                                                                        AUGUST 01, 2023 / 8:51 AM IST

                                                                        tock Market LIVE Updates:31 जुलाई को कैसी रही बाजार की चाल

                                                                        31 जुलाई को बाजार ने दो दिन की गिरावट का सिलसिला भी तोड़ दिया। FMCG शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टर्स में खरीदारी के कारण निफ्टी 19,750 से ऊपर पहुंच गया। बाजार के अंत में सेंसेक्स 367.47 अंक या 0.56 प्रतिशत ऊपर 66,527.67 पर बंद हुआ। निफ्टी 107.80 अंक या 0.55 प्रतिशत ऊपर 19,753.80 पर बंद हुआ।

                                                                          AUGUST 01, 2023 / 8:38 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                          सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में बिकवाली की है। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी की है। सोमवार को FIIs ने कैश मार्केट में 701.17 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, DIIs ने कल 2,488.07 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

                                                                            AUGUST 01, 2023 / 8:30 AM IST

                                                                            Crude Oil:कच्चे तेल की तेजी में बढ़त

                                                                            सोमवार को बढ़त के साथ ही कच्चे तेल का भाव तीन महीने के नए ऊपरी स्तर पर पहुंच चुका है। जनवरी 2022 के बाद कच्चे तेल के दाम में पहली बार इतनी बड़ी तेजी दिख रही है। ग्लोबल सप्लाई में कमी और डिमांड बढ़ने की वजह से क्रूड ऑयल के भाव यह तेजी नजर आ रही है। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स अब 85 डॉलर प्रति बैरल के पार जा चुकी है। जबकि, WTI क्रूड फ्यूचर्स 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।

                                                                              AUGUST 01, 2023 / 8:21 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates:मारुति के मार्जिन ने किया निराश


                                                                              मारुति सुजूकी के नतीजे मिले-जुले रहे। रेवेन्यू और मुनाफा अनुमान से बेहतर रहे , लेकिन 2% की गिरावट के साथ मार्जिन के आंकड़ों ने निराश किया। साथ ही बोर्ड ने गुजरात प्लांट में सुजूकी मोटर का 100% हिस्सा खरीदने का भी फैसला किया है।

                                                                                AUGUST 01, 2023 / 8:20 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates:क्रूड पर विंडफॉल टैक्स दोगुने से ज्यादा बढ़ा

                                                                                क्रूड ऑयल के घरेलू प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स 1600 रुपये से बढ़ाकर 4250 रुपये प्रति टन किया गया है। डीजल पर भी एक्सपोर्ट ड्यूटी लगी है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के भाव भी 85 डॉलर के पार निकला है।

                                                                                  AUGUST 01, 2023 / 8:19 AM IST

                                                                                  ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे

                                                                                  ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे मिल रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। GIFT NIFTY भी चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे । जुलाई में S&P 500 और नैस्डैक 3 से 4 परसेंट तक डाओ दौड़े है।

                                                                                    AUGUST 01, 2023 / 8:19 AM IST

                                                                                    Stock Market LIVE Updates:सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।