Closing Bell:वौलेलिटी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई
फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार मेंउतार-चढ़ाव देखने को मिला। वौलेलिटी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। वहीं मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई। स्मॉलकैप इंडेक्स से जुड़े शेयरों में खरीदारी रही। इस बीच IT, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, इंफ्रा शेयरों में दबाव रहा जबकि FMCG, एनर्जी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
Coal India, NTPC, Tech Mahindra, HCL Technologies और LTIMindtree निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Power Grid Corp, Hero MotoCorp , Apollo Hospitals, Bajaj Finserv और Adani Ports निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिला। जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटा है। वहीं आईटी इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा जबकि मेटल इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिला।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 68.36 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 66,459.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 20.25 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 19733.55 के स्तर पर बंद हुआ।